पिकअप वाहन में अवैध शराब, पुलिस की टीम मौके पर पहुंची,पिकअप वाहन में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की

पिकअप वाहन में अवैध शराब, पुलिस की टीम मौके पर पहुंची,पिकअप वाहन में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की

September 8, 2023 Off By NN Express

सूरजपुर,08 सितम्बर। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर आई कल्याण एलिसेला के मार्गदर्शन में आगामी विधान सभा चुनाव को देखते हुए जिले की पुलिस द्वारा अंतरराज्जीय सीमा सहित जिले के सभी बार्डर में 24 घंटे लगातार चेकिंग की कार्यवाही की जा रही है तथा सजग सूरजपुर अभियान भी चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 07.09.23 के रात्रि में थाना रामानुजनगर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम मंहगई में 1 पिकअप वाहन में अवैध शराब होने की जानकारी मिली थी। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जहां पिकअप वाहन में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जप्त कर अपराध क्रमांक 159/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

जप्ती- (1) गोवा अंग्रेजी शराब – 67 पेटी (3350 पाव), (2) ऑफिसर च्वाईस – 2 पेटी (96 पाव) (3) मेगडावल नंबर 1 विस्की – 3 पेटी (144 पाव) (4) केन बीयर माउस – 5 पेटी (120 नग) कुल 77 पेटी अंग्रेजी शराब 706 लीटर 200 एमएल कुल कीमत 428980 रूपये तथा 1 नग पिकअप वाहन जप्त किया गया।

वहीं दूसरे मामले में दिनांक 07.09.23 को मुखबीर से सूचना मिला कि 2 व्यक्ति मोटर सायकल में नशीली दवाई लेकर सूरजपुर से रामानुजनगर की ओर जा रहे है। जिन्हें ग्राम पस्ता में घेराबंदी कर पकड़ा गया, मामले में आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 168/23 धारा 21(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।

कार्यवाही में शामील पुलिस अधिकारी-कर्मचारी:- कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शोभराज अग्रवाल व एसडीओपी प्रेमनगर एम्मानुएल लकड़ा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रामानुजनगर प्रकाश राठौर, एसआई मनी प्रसाद राजवाड़े, एएसआई मनोज सिंह, माधव सिंह, आरक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह, गणेष सिंह, अमलेश्वर सिंह, रूपदेव, धनंजय सिंह, कौशलेन्द्र सिंह, दीपक यादव, रामधारी सिंह सक्रिय रहे।

जप्ती – (1) स्पास्मो टेबलेट – 3040 नग (2) अल्प्राजोलम टेबलेट – 60 नग जिसकी बाजारू कीमत 40300 रूपये है तथा 1 मोटर सायकल भी जप्त किया गया है।

आरोपी- 1. जागेष्वर साहू उर्फ पप्पू पिता फुलचंद साहू उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम भुवनेश्वरपुर, थाना रामानुजनगर 2. एक विधि विरूद्ध संघर्षरत् बालक

गिरफ्तार आरोपी: विकास जायसवाल पिता राजेन्द्र प्रसाद उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम मंहगई, थाना रामानुजनगर