जांजगीर:जहरीली शराब से पति और उसके दो दोस्तों की मौत, मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी पुलिस के गिरफ्त मे

जांजगीर:जहरीली शराब से पति और उसके दो दोस्तों की मौत, मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी पुलिस के गिरफ्त मे

September 7, 2023 Off By NN Express

जांजगीर,07 सितम्बर  जांजगीर में शराब से तीन मौत मामले में एक बार फिर चौकाने वाला खुलासा हुआ है। जांजगीर में तीन लोगों की मौत जहरीली शराब से नहीं, बल्कि जहर मिलायी शराब से हुई थी। पुलिस ने इस मामले में मृतक की पत्नी, उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। पुलिस तफ्तीश में खुलासा हुआ है कि महिला ने अपने आशिक के साथ मिलकर पति को मारने की साजिश रची थी, लेकिन इस साजिश का शिकार पति के दो दोस्त भी हो गये। दरअसल मामले की मास्टरमाइंड और मृतक की पत्नी जयंती साण्डे निवासी परसाही बाना का प्रेमसंबंध ग्राम ठड़गाबहरा निवासी प्रेम सागर रत्नाकर के साथ था।



पत्नी के अवैध संबंध की जानकारी उसके पति संतकुमार साण्डे को हो गयी थी, जिसकी वजह से आये दिन विवाद होता था। आये दिन गाली गलौच, मारपीट करता था जिस कारण से आरोपी जयंती साण्डे ने अपने प्रेमी प्रेमसागर दोनो मिलकर पति को जान समेत मारने की साजिश रची। 4 सितंबर को सुबह 8 बजे मृतक संजय साण्डे, संत कुमार साण्डे एवं जितेन्द्र सोनकर मछली मार कर लौटे। लौटने के बाद संजय साण्डे तथा जितेन्द्र सोनकर अपने-अपने घर चले गये,जबकि संत कुमार सांडे अपने घर आ गया। जहां पत्नी जयंती साण्डे अपने घर में पहले से जहर मिलाकर रखी देशी शराब को अपने पति को पीने के लिए दे दिया।



इसी बीच पति के दोनों दोस्त संजय साण्डे, जितेन्द्र सोनकर आ गये। जिसके बाद संत कुमार सांडे देशी शराब को लेकर अपने घर के पीछे गया तथा तीनो आपस में शराब को पीया। शराब पीते ही तीनो छटपटाने लगे । तबियत अधिक खराब होने से उपचार हेतु सीएचसी अस्पताल अकलतरा ले गये जहां डाक्टरों द्वारा संत कुमार खाण्डे एवं संजय कुमार साण्डे को मृत घोषित कर दिया तथा जितेन्द्र सोनकर को बेहतर इलाज हेतु बिलासपुर रिफर किये थे जहां इलाज के दौरान जितेन्द्र सोनकर का भी मृत्यु हो गया। जिस पर थाना अकलतरा में मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।



मर्ग जांच के दौरान शवों का विधिवत पंचनामा कार्यवाही तथा डाक्टरों की टीम के द्वारा पोस्ट मार्टम कराया गया। एफएसएल के अधिकारी के द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। मर्ग जांच के दौरान परिजनों, गवाहों के कथन, तकनिकी साक्ष्य शार्ट पोस्ट मार्टम रिपोर्ट के आधार पर मर्ग जांच पर आरोपी श्रीमती जयंती साण्डे उम्र 44 साल निवासी परसाहीबाना थाना अकलतरा, प्रेमसागर रत्नाकर उम्र 47 साल निवासी ठड़गाबहरा थाना बलौदा के विरुद्ध अपराध क्रमांक 446 / 2023 धारा 302, 328, 304, 34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना दौरान मृतक संत कुमार साण्डे की पत्नी को पूछताछ करने पर बतायी कि अपने पति की प्रताड़ना से तंग आकर उसको जान से मारने की नियत से अपने प्रेमी प्रेमसागर रत्नाकर के साथ मिलकर देशी शराब में जहर मिलाई थी, और जहरीली शराब को अपने पति को पीने के लिए दी थी। जहरीली शराब को पीने से संतकुमार साण्डे, संजय कुमार साण्डे, जितेन्द्र सोनकर का मृत्यु हो गया। प्रकरण सदर में आरोपी जयंती सापडे उम्र 44 साल निवासी परसाहीबाना थाना अकलतरा, प्रेमसागर रत्नाकर उम्र 47 साल निवासी ठड़गाबहरा थाना बलौदा के विरूद्ध अपराध धारा सदर का सबुत पायें जाने से विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है।