एशिया कप 2023:पाकिस्तान ने 7 विकेट से बांग्लादेश को हराया,पाकिस्तानी गेंदबाजों का बेहतरीन प्रदर्शन

एशिया कप 2023:पाकिस्तान ने 7 विकेट से बांग्लादेश को हराया,पाकिस्तानी गेंदबाजों का बेहतरीन प्रदर्शन

September 7, 2023 Off By NN Express

दिल्ली । एशिया कप 2023 के सुपर फोर राउंड का पहला मुकाबला मेजबान पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला गाय।

लाहोर के गद्दाफ़ी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में एक बार फिर पाकिस्तानी गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और अपनी टीम को 7 विकेट से जीत दिलाई। हारिस रऊफ और नसीम शाह की कहर बरपती गेंदबाजी के बाद इमाम उल हक और मोहम्मद रिजवान ने शानदार अर्धशतकीय पारियां खेली।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 38.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 193 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए दिग्गज विकेट कीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम और उनके कप्तान शाकिब अल हसन ने अर्धशतक लगाए। लेकिन उनके लावा कोई अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया। मुश्फिकुर रहीम ने 87 गेंद पर 5 चौकों की मदद से 64 रन और शाकिब ने 57 गेंद पर 7 चौके की मदद से 53 रनों की पारी खेली। उनके अलावा मोहम्मद नईम ने 20 रन का योगदान दिया। पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ को चार और नसीम शाह को तीन विकेट मिले। शाहीन अफरीदी और फहीम अशरफ को एक-एक विकेट मिला। इफ्तिखार अहमद को भी एक सफलता मिली।

जवाब में पाकिस्तान ने 39.3 ओवर में तीन विकेट खोकर 194 रन बना लिए और सात विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। पाकिस्तान के इमाम उल हक ने 78 और मोहम्मद रिजवान ने नाबाद 63 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए तस्किन, शोरिफुल और मेहदी हसन ने एक-एक विकेट लिया।