पेट्रोलिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की सघन चेकिंग की गई

पेट्रोलिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की सघन चेकिंग की गई

October 9, 2022 Off By NN Express

मुंगेली ,09 अक्टूबर I जिला पुलिस मुंगेली द्वारा कानून व्यवस्था कायम रखने एवं त्यौहारों में सुरक्षा हेतु लगातार कॉम्बिंग गश्त किया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 08.10.2022 की रात्रि को पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह के नेतृत्व में जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा अपने हमराह पुलिस स्टाफ के साथ अपने क्षेत्र में कॉम्बिंग गश्त एवं फ्लैग मार्च किया गया। गश्त के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की सघन चेकिंग की गई एवं चेकिंग रजिस्टर में इंद्राज किया गया। गश्त के दौरान तीन सवारी वाहन चालकों, प्रेशर हार्न वाले वाहनों पर कार्यवाही की गई, साथ ही नाबालिकों द्वारा वाहन चलाने पर वैधानिक कार्यवाही करते हुए उनके परिजनों को समझाईस दी गई। इस दौरान मुंगेली क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुंगली श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मुंगेली एस.आर. धृतलहरे,, उप पुलिस अधीक्षक पथरिया नवनीत पाटिल भी शामिल रहे। इसी प्रकार लोरमी क्षेत्र में उप पुलिस अधीक्षक लोरमी श्रीमती माधुरी धीरही, सरगांव क्षेत्र में उप पुलिस अधीक्षक अजाक एम.एम. मिंज, एवं जरहागांव क्षेत्र में उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती साधना सिंह शामिल रहे।


कॉम्बिंग गश्त के दौरान जरहागांव पुलिस को तखतपुर की ओर से आ रही दो नाबालिक बालिका मिली, जिनके द्वारा नाम पता स्पष्ट न बताने के कारण दोनो नाबालिक बालिकाओं को चाईल्ड लाईन मुंगेली को सुपुर्द किया गया।
इसी प्रकार चिल्फी पुलिस द्वारा ग्राम बोड़तरा मूछेल रोड में ग्राम भौराकछार चौकी जूनापारा थाना तखतपुर के तीन संदिग्ध युवक मिले, जिनकी तस्दीक हेतु चौकी जूनापारा से सम्पर्क किया गया है।