राज्य कर प्रवर्तन विभाग लखनपुर ने कर चोरी करने वालों पर 448926 रुपये का जुर्माना लगाया

राज्य कर प्रवर्तन विभाग लखनपुर ने कर चोरी करने वालों पर 448926 रुपये का जुर्माना लगाया

October 9, 2022 Off By NN Express

कठुआ 09 अक्टूबर । रंजीत सिंह उपायुक्त प्रवर्तन राज्य कर विभाग लखनपुर के पर्यवेक्षण में कर चोरों के खिलाफ प्रवर्तन अभियान की गति को जारी रखते हुए शनिवार को अधिकारियों की एक टीम ने शक के आधार पर दस्तावेजों की जांच के लिए दो वाहनों को रोका। जांच में दोनों वाहन चालकों के पास उचित दस्तावेज नहीं थे जिसके परिणाम स्वरूप दोनों पर कुल 448926 रुपये का जुर्माना लगाया गया। जानकारी के अनुसार राज्य कर प्रवर्तन विभाग लखनपुर की एक टीम जिसमें एसटीओ सुनील दत्त, इंस्पेक्टर शकील, इंस्पेक्टर सुरिंदर ने सहायक आयुक्त सोना गुप्ता की देखरेख में वाहन संख्या जेके05ई-6991 को जांच के लिए रोका जोकि बारामूला से दिल्ली अखरोट ले जा रहा था।

उक्त वाहन बिना उचित दस्तावेजों यानी बिना ई-वे बिल चालान के चल रहा था। जिसे विभाग द्वारा 322800/- रुपये का जुर्माना लगाया गया। इसी प्रकार एक अन्य मामले में राजस्थान से बिश्नाह तक संगमरमर ले जाने वाला एक अन्य वाहन संख्या आरजे37जीबी-2324। इसके भौतिक सत्यापन पर अधिक मात्रा पाई गई और उसे 126126/- रुपये का जुर्माना लगाया गया। गौरतलब हो कि यह राजस्व सृजन के लिए प्रवर्तन अभियान की निरंतरता में है और आयुक्त राज्य कर रश्मि सिंह आईएएस और अतिरिक्त आयुक्त (प्रशासन और प्रवर्तन) जम्मू के समग्र मार्गदर्शन के तहत जागरूकता अभियान भी है और भविष्य में भी प्रवर्तन अभियान जारी रहेगा।