JOB ALERT : SBI में निकली बंपर वैकेंसी, 21 सितंबर तक कर सकेंगे आवेदन…

JOB ALERT : SBI में निकली बंपर वैकेंसी, 21 सितंबर तक कर सकेंगे आवेदन…

September 4, 2023 Off By NN Express

यपुर: बैंकिंग क्षेत्र में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने राजस्थान सहित देशभर में बम्पर वैकेंसी निकाली है। इसके तहत 6160 पदों पर भर्तियां निकली हैं।

इसके लिए 20 से 28 साल तक की उम्र के सभी उम्मीदवार SBI की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर 21 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों का सिलेक्शन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

योग्यता- एसबीआई में निकली इस वैकेंसी के लिए ग्रेजुएशन कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे।

सिलेक्शन प्रोसेस-

सिलेक्शन प्रोसेस में ऑनलाइन लिखित परीक्षा और स्थानीय भाषा की परीक्षा शामिल होगी। लिखित परीक्षा में 100 अंकों के 100 प्रश्न होंगे। परीक्षा का समय 60 मिनट है। जनरल इंग्लिश की परीक्षा को छोड़कर लिखित परीक्षा के लिए प्रश्न 13 क्षेत्रीय भाषाओं में सेट किए जाएंगे। अंग्रेजी और हिंदी भाषा के अलावा असमिया, बंगाली, गुजराती, मणिपुरी, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, कन्नड़, कोंकणी, मलयालम, तेलुगु, उर्दू में भी परीक्षा आयोजित होगी।

आयु सीमा-

इस वैकेंसी के लिए 20-28 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। वहीं, रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी गई है।

वेतन-

भर्ती प्रक्रिया में सलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने स्टाइपेंड के तौर पर शुरुआती दिनों में 15 हजार रुपए दिए जाएंगे।

ऐसे करें आवेदन-

एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।
होमपेज के करियर सेक्शन के ऑप्शन पर क्लिक करें।
उसके बाद करंट ओपनिंग्स पर क्लिक करें।
SBI Apprentice recruitment 2023 पर क्लिक करें।
ऑनलाइन आवेदन पर जाएं।
आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और सबमिट पर क्लिक करें।

आगे की जरूरत के लिए कन्फर्मेशन पेज को डाउनलोड कर प्रिंटआउट लेकर रख लें।
ऑनलाइन आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ें.