Gadar 2 Box Office Collection: 500 करोड़ से चंद दूर ‘गदर 2’, चौथे हफ्ते में कमाई की रफ्तार हुई धीमी

Gadar 2 Box Office Collection: 500 करोड़ से चंद दूर ‘गदर 2’, चौथे हफ्ते में कमाई की रफ्तार हुई धीमी

September 3, 2023 Off By NN Express

Gadar 2 Box Office Collection Day 23: ‘गदर एक प्रेम कथा’ के 22 साल बाद रिलीज हुई ‘गदर 2‘ (Gadar 2) ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। तारा सिंह और सकीना की कहानी को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिला। मूवी ने पहले तीन हफ्ते जमकर कमाई की, लेकिन अब गिरावट दर्ज की जा रही है।

11 अगस्त को रिलीज हुई अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी ‘गदर 2’ को ग्रैंड सक्सेस मिली। सालों बाद किसी फिल्म को लेकर इतना क्रेज था। लोग ट्रैक्टर और कुल्हाड़ी लेकर फिल्म देखने के लिए पहुंचे। कमाई ने भी आसमान छुआ है और ‘गदर 2’ इस साल की अब तक की सबसे ज्यादा बिजनेस करने वाली फिल्म बन गई।

खैर, पहले और दूसरे हफ्ते में ताबड़तोड़ कमाई करने वाली ‘गदर 2‘ चौथे हफ्ते में थोड़ी फीकी पड़ रही है। शुक्रवार को कलेक्शन में भारी गिरावट देखी गई। बीते शनिवार को थोड़ी बढ़ोतरी हुई, लेकिन कुछ खास नहीं। आइए, आपको चौथे शनिवार के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में बताते हैं। 

गदर 2 की कमाई में आई गिरावट

सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) स्टारर ‘गदर 2’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बीते शुक्रवार को बहुत कम रहा। मूवी ने सिर्फ 5.20 करोड़ का कारोबार किया था। उम्मीद थी कि शनिवार को कमाई में उछाल आएगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, 2 सितंबर को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ‘गदर 2’ 5.50 करोड़ का बिजनेस किया है।

500 करोड़ के कितने दूर है गदर 2?

गदर 2‘ 500 करोड़ से बस दो कदम दूर है। अगर फिल्म संडे को अच्छा कलेक्शन करती है तो ये आंकड़ा भी पार हो जाएगा। फिल्म ने अब तक 493.15 करोड़ बटोर लिए हैं। हालांकि, वर्ल्डवाइड में ‘गदर 2’ 600 करोड़ के पार पहुंच चुकी है। खैर, अब देखना दिलचस्प होगा कि रविवार को फिल्म का क्या हाल होता है। मूवी 500 करोड़ छूती है या फिर थोड़ा और समय लगने वाला है।

गदर 2 की सक्सेस पार्टी

सनी देओल ने बीती रात को फिल्म ‘गदर 2’ की सक्सेस पार्टी होस्ट की थी। इस ग्रैंड पार्टी में शाह रुख खान, सलमान खान, आमिर खान, कियारा आडवाणी, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कार्तिक आर्यन, सारा अली खान, कृति सेनन समेत कई बॉलीवुड स्टार्स पहुंचे थे।