KORBA -जिला खनिज न्यास मद के 10 लाख से निर्मित सामुदायिक भवन को सरपंच- सचिव ने निजी स्कूल संचालन के लिए दे रखा, ग्रामीणों को सामाजिक स्तर के कार्यक्रमों में हो रही दिक्कते

KORBA -जिला खनिज न्यास मद के 10 लाख से निर्मित सामुदायिक भवन को सरपंच- सचिव ने निजी स्कूल संचालन के लिए दे रखा, ग्रामीणों को सामाजिक स्तर के कार्यक्रमों में हो रही दिक्कते

August 28, 2023 Off By NN Express

कोरबा/पाली,28 अगस्त I जनपद पंचायत पाली अंतर्गत ग्राम पंचायत रैनपुर खुर्द के सरपंच- सचिव द्वारा मनमानीपूर्ण ढंग से लाखों रुपए से निर्मित सामुदायिक भवन को एक निजी स्कूल संचालन के लिए दे रखने की शिकायत ग्रामीणों ने की है। ग्रामीणों के मुताबिक न तो ग्राम पंचायत में कोई प्रस्ताव पारित किया गया है और न ही ग्रामसभा की सहमति है।

ऐसे में पंचायत के जिम्मेदार जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी अपने निजी स्वार्थ हेतु ग्रामीण समुदाय वर्ग के सामाजिक कार्यक्रम निष्पादन के लिए निर्मित सामुदायिक भवन को निजी स्कूल संचालन के लिए दे रखे है। और संबंधित विभाग के अधिकारी इससे अनजान बने हुए हैं।

यहां के ग्रामीणों ने नाम उजागर न करने की शर्त पर बताया कि ग्राम के सरपंच भजन सिंह टेकाम व सचिव उदयसिंह सिन्द्राम ने गत वर्ष 2019- 20 में जिला खनिज न्यास निधि के 10 लाख से मांझापारा में निर्मित सामुदायिक भवन को निजी ज्ञानोदय शिशु मंदिर स्कूल संचालन के लिए दे रखा है,