भारतीय रिले टीम विश्व चैंपियनशिप के फाइनल

भारतीय रिले टीम विश्व चैंपियनशिप के फाइनल

August 28, 2023 Off By NN Express

दिल्ली । भारतीय स्‍टार एथलीट नीरज चोपड़ा के बाद भारत की पुरुष 4×400 रिले टीम ने भी इतिहास रचते हुए वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में जगह पक्‍की कर ली है।

यह पहली बार है जब भारतीय टीम फाइनल में जगह बनाने में सफल हुई है। भारतीय रिले टीम ने 2 मिनट 59.05 सेकंड में अपनी दौड़ पूरी की, जो किसी भी एशियाई देश से सबसे ज्‍यादा है। इस टीम में मोहम्मद अजमल, अमोज जैकब, महोम्मद अनस याहिया और राजेश रमेश शामिल थे।

बता दें कि भारतीय टीम ने दूसरा स्थान के साथ वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए पहली बार क्वालिफाई किया है। अमेरीका की टीम ने भारत से आगे रहते हुए पहला स्‍थान प्राप्‍त किया। अमेरीका की रिले टीम ने अपनी दौड़ 2 मिनट 58.47 सेकेंड में पूरी की। फाइनल मुकाबला आज रविवार को होगा। इससे पहले इंडिया की रिले टीम एशिया की सर्वश्रेष्‍ठ टीम बन गई है।

गौरतलब हो कि इससे पहले एशियाई टीमों में सबसे तेज रिले टीम जापान की थी, जिसने 2 मिनट 59.51 सेकंड का रेकॉर्ड बनाया था। वहीं इससे भारतीय टीम 3 मिनट 00.25 सेकंड का समय ही निकाल सकी थी। ये रेकॉर्ड भी मौजूदा टीम ने ही 2020 में बनाया था। उस समय ये टीम ओलंपिक फाइनल से चूक गई थी।