BILASPUR POLICE की पहल : निजात अभियान के तहत नशे में लिप्त लोगो का कराया गया काउंसलिंग, योगासन द्वारा नशे से निजात पाने के बताए गए उपाए

BILASPUR POLICE की पहल : निजात अभियान के तहत नशे में लिप्त लोगो का कराया गया काउंसलिंग, योगासन द्वारा नशे से निजात पाने के बताए गए उपाए

August 27, 2023 Off By NN Express

बिलासपुर,27 अगस्त । पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर संतोष कुमार सिंह द्वारा ऐसे व्यक्ति जो अत्यधिक नशे के गिरफ्त में है उन्हे नशे से निजात दिलाने के लिए काउंसलिंग एवं स्वास्थ परीक्षण कराने का निर्देश दिया गया था जिसके पालन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेन्द्र जायसवाल, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्रीमती पूजा कुमार के मार्ग दर्शन में आज थाना सिटी कोतवाली में नशे में लिप्त व्यक्तियो की बैठक आहुत की गई ।

नशे में लिप्त लोगो द्वारा अपनी अपनी समस्यो से अवगत कराया, जिसमें नशा नही करने पर हाथ पैर में कंपन्न होना, सांस लेने में समस्या होना, घबराहट होना, डर लगना, नींद नही आना आदि समस्याओ से अवगत कराया गया। आरती डांडेकर (साइकोलाजिस्ट) एवं विद्या साहू (योगा टीचर) द्वारा सभी लोगो की समस्याओ को बारी बारी से सुना गया तथा योगासन के माध्यम से नशे से निजात पाने का उपाए बताया गया। नशे में लिप्त लोगो द्वारा नशे से निजात पाने के लिए हर संभव प्रयास करने की शपथ ली गई।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर संतोष कुमार सिंह द्वारा निर्देशित किया गया कि ऐसे व्यक्ति जो नशे से निजात पाने, अपना ईलाज कराने में असमर्थ है उन्हे बिलासपुर पुलिस द्वारा सुविधा उपलब्ध कराकर मनोरोग चिकित्सा केन्द्र सेंदरी में निःशुल्क ईलाज कराया जाएगा जहां नशे में लिप्त रोगी का पूर्ण स्वास्थ परीक्षण कर निःशुल्क दवाईयां उपलब्ध कराई जावेगी, आवश्यकता पडने पर अस्पताल में भर्ती कराकर ईलाज कराया जाएगा। सभी थाना क्षेत्रो में नशे में लिप्त व्यक्तियो के लिए काउंसलिंग एवं स्वास्थ परीक्षण लगातार जारी रहेगा। काउंसलिंग मेे श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली नगर पुलिस अधीक्षक पूजा कुमार, थाना प्रभारी निरीक्षक उत्तम साहू, आरती डांडेकर (साइकोलाजिस्ट) एवं विद्या साहू (योगा टीचर) द्वारा उपस्थित लोगो को आत्मविश्वास बढाने एवं नशे से निजात दिलाने के संबंध में जागरूग किया गया।