कोरबा : जिले के 46 केंद्रो में आयोजित हुई पर्यवेक्षक खुली सीधी भर्ती एवं पर्यवेक्षक परिसीमित सीधी भर्ती परीक्षा, 12010 परीक्षार्थियों ने आजमाया भाग्य

कोरबा : जिले के 46 केंद्रो में आयोजित हुई पर्यवेक्षक खुली सीधी भर्ती एवं पर्यवेक्षक परिसीमित सीधी भर्ती परीक्षा, 12010 परीक्षार्थियों ने आजमाया भाग्य

August 27, 2023 Off By NN Express

कोरबा : जिले के 46 केंद्रो में आयोजित हुई पर्यवेक्षक खुली सीधी भर्ती एवं पर्यवेक्षक परिसीमित सीधी भर्ती परीक्षा, 12010 परीक्षार्थियों ने आजमाया भाग्य

कोरबा, 27 अगस्त । कोरबा जिले में व्यवसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर के द्वारा पर्यवेक्षक खुली सीधी भर्ती एवं पर्यवेक्षक परिसीमित सीधी भर्ती परीक्षा आज सुबह प्रथम पाली पूर्वान्ह 10 बजे से 12ः15 बजे तक हुई। प्रथम पाली में 12010 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी और 2594 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा से पूर्व 14604 परीक्षार्थियों ने अपना पंजीयन कराया था दूसरी पाली अपरान्ह 02 बजे से 04ः15 बजे तक दो पालियों में आयोजित की गयी।
परीक्षा के सुचारू संचालन, केन्द्र में व्यवस्था बनाए रखने, अनुचित साधनों के रोकथाम तथा निरीक्षण हेतु उड़नदस्ता नियुक्त किया गया। परीक्षा के लिए जिले में 46 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे सुरक्षा की दृष्टि से परीक्षा केंद्रो के बाहर पुलिस के जवान तैनात थे नकल प्रकरण को रोकने के लिए उड़नदस्ता की टीम सभी परीक्षा केंद्रो में निरीक्षण करती नजर आई परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्र के बाहर पेयजल की व्यवस्था की गई थी। वही पेन और आईकार्ड के अलावा अन्य सामग्री परीक्षा केंद्र पर ले जाने के लिए प्रतिबंधित किया गया था।