RAIPUR : बस्तर के इन दो कॉलेजों का नाम बदला, अब इस नाम से जाना जाएगा

RAIPUR : बस्तर के इन दो कॉलेजों का नाम बदला, अब इस नाम से जाना जाएगा

October 7, 2022 Off By NN Express

रायपुर ,07 अक्टूबर । बस्तर दशहरा में शामिल होने पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने सिरहासार भवन के समीप शहीद स्मारक परिसर में मुरिया विद्रोह के जन नायक झाड़ा सिरहा की आदमकद मूर्ति का अनावरण किया।इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने बस्तर जिले में 89 विकास कार्यों की लागत लगभग 173 करोड़ 28 लाख से अधिक राशि के कार्यों का लोकार्पण.शिलान्यास किया। इस दौरान वे मुरिया दरबार कार्यक्रम (बस्तर) में उपस्थित हुए। सीएम बघेल ने यहां कई घोषणाएं की। मांझी चालकी सहित बस्तर दशहरा के आयोजन से जुड़े सदस्यों की पोशाक के लिए 5 लाख रुपए की घोषणा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नेे की। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने तोकापाल शासकीय महाविद्यालय को शहीद हरचंद के नाम पर (Tokapal Government College in the name of Shaheed Harchand) और बकावंड शासकीय महाविद्यालय का नामकरण जरकरन भतरा के नाम पर (Bakavand Government College named after Jarkaran Bhatra) किया।