India Foreign Trade ने 800 अरब डॉलर का आंकड़ा किया पार, Smartphone का निर्यात तीन गुना बढ़ा

India Foreign Trade ने 800 अरब डॉलर का आंकड़ा किया पार, Smartphone का निर्यात तीन गुना बढ़ा

August 21, 2023 Off By NN Express

India Foreign Trade सर्विस सेक्टर के अच्छे प्रदर्शन के कारण 2023 के पहले छह महीने में भारत का विदेशी 800 अरब डॉलर के आंकड़े को पार करने में सफल हुआ है। थिंक टैंक जीटीआरआई (GTRI)ने अपनी रिपोर्ट में ये बात कही। ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव (GTRI)ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि जनवरी-जून 2023 के बीच वैश्विक मांग कम होने के बाद भी भारत का निर्यात 1.5 प्रतिशत बढ़कर 385.4 अरब डॉलर का हो गया है, जो कि पिछले समान अवधि के दौरान 379.5 अरब डॉलर का था। जनवरी- जून 2023 के बीच आयात 5.9 प्रतिशत गिरकर 415.5 अरब डॉलर हो गया है, जोकि 2022 में जनवरी-जून के बीच 441.7 अरब डॉलर था।

2.5 प्रतिशत बढ़ा विदेशी व्यापार

रिपोर्ट में बताया कि 2023 की पहली छमाही में भारत का विदेशी व्यापार पिछले साल के मुकाबले 2.5 प्रतिशत बढ़कर 800.9 अरब डॉलर हो गया है। स्टैंडअलोन आधार पर देखा जाए तो गुड्स का निर्यात 8.1 प्रतिशत गिरकर 218.7 अरब डॉलर हो गया और आयात 8.3 प्रतिशत गिरकर 325.7 अरब डॉलर हो गया है। वहीं, सर्विसेज का निर्यात जनवरी-जून 2023 के बीच 17.7 प्रतिशत बढ़कर 166.7 अरब डॉलर हो गया है। वहीं, इस आयात 3.7 प्रतिशत बढ़कर 89.8 अरब डॉलर पर पहुंच गया है।

गुड्स के निर्यात में क्यों आई कमी?

जीटीआरआई के सह-संस्थापक की ओर से कहा गया कि डेटा दिखा रहा है कि वैश्विक मांग अभी भी कमजोर बनी हुआ है। डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत में गिरावट होने के चलते गुड्स के निर्यात में कमी देखने को मिली है।

स्मार्टफोन का निर्यात तीन गुना बढ़ा

भारत का स्मार्टफोन का निर्यात तेजी से बढ़ रहा है। जनवरी-जून 2023 के बीच भारत ने 7.5 अरब डॉलर के स्मार्टफोन का निर्यात किया जो कि पिछले साल समान अवधि में 2.5 अरब डॉलर था।