छत्‍तीसगढ़ के इस गांव में 16 साल बाद शान से फहरा तिरंगा, यहां कभी नक्सली करते थे विरोध

छत्‍तीसगढ़ के इस गांव में 16 साल बाद शान से फहरा तिरंगा, यहां कभी नक्सली करते थे विरोध

August 15, 2023 Off By NN Express

दंतेवाड़ा। छत्‍तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के नक्‍सल प्रभावित बुरगुम गांव में जहां कभी नक्‍सलियों की तूती बोलती थी, वहां अब बदलाव नजर आने लगा है। स्‍वतंत्रता दिवस पर बुरगुम गांव के स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने नक्‍सली फरमान को धता बताते हुए जवानों की मौजूदगी में इस बार ध्‍वजारोहण किया और आजादी का जश्‍न मनाया। गांव के लोगों ने तिरंगा फहराकर ये बता दिया कि यहां गन नहीं गणतंत्र की जरूरत है।

नक्सलियों के गढ़ में जवानों की मौजूदगी के बीच ग्रामीण बिना किसी डर के आजादी के महापर्व में शामिल हुए। जवानों ने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि हम आपके साथ है, सरकार आपके साथ है। वे नक्सलियों के बहकावे में नहीं आए। विकास के साथ कदम से कदम मिला कर आगे बढ़े।