एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची भारतीय हॉकी टीम
August 12, 2023दिल्ली । भारतीय हॉकी टीम ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 के सेमीफाइनल में जापान को 5-0 से हराते हुए फाइनल मे जगह पक्की कर ली है।
एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 में भारतीय हॉकी टीम ने फाइनल में जगह पक्की कर ली है। टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में जापान को 5-0 के करारी शिकस्त दी। अब फाइनल में भारत का मुकाबला 12 अगस्त, रविवार को मलेशिया से होगा।
एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय हॉकी टीम बेहद ही शानदार लय में दिखाई दी। टीम ने टूर्नामेंट में सेमीफाइनल तक कोई भी मुकाबला नहीं गंवाया। भारत ने सेमीफाइनल मिलाकर कुल 6 मुकाबले खेले हैं।
6 मैचों में 5 में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है वहीं एक मैच ड्रॉ रहा है। सेमीफाइनल से पहले भारत और जापान के बीच खेला गया मैच 1-1 से ड्रॉ पर खत्म हुआ था। वहीं सेमीफाइनल में इंडिया ने जापान को 5-0 से हरा दिया।
भारतीय हॉकी टीम ने टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला 3 अगस्त को चाइना के खिलाफ खेला था. भारत ने चाइना को 7-2 से करारी शिकस्त दी थी। इसके बाद भारत की दूसरी भिड़ंत जापान से हुई थी, जो 1-1 ड्रॉ रहा था।
वहीं तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने मलेशिया का सामना किया था, जिसमें भारतीय टीम 5-0 से विजयी रही थी। अब फाइनल मुकाबले में भी भारतीय टीम की टक्कर मलेशिया से होगी।
इसके बाद टीम इंडिया का चौथा मैच कोरिया से हुआ, जिसमें भारत ने 3-2 से बाज़ी मारी। फिर पांचवें मैच में भारतीय टीम के सामने पाकिस्ताना की चुनौती थी. यह भारत के ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला था, जिसमें इंडिया ने 4-0 से जीत दर्ज कर पाकिस्तान को टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया था। इसके बाद टीम ने जापान के खिलाफ सेमीफाइनल जीत फाइनल का टिकट कटा लिया।