चाकूबाजी के 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया

चाकूबाजी के 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया

August 10, 2023 Off By NN Express

रायपुर,10 अगस्त । राजधानी के तिल्दानेवरा थाना क्षेत्र में चाकूबाजी के 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। आरोपियों ने शराब के लिए पैसे नहीं देने पर एक व्यक्ति को चाक़ू मारकर दोनों फरार हो गए थे। घायल व्यक्ति के पुत्र की लिखित शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को  गिरफ्तार कर लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई 7 अगस्त की रात्रि करीब 8:30 बजे इसके पिताजी लहुलुहान हालत में घर आए। उनके पेट, दोनो कान के पास चोट लगी थी और खून बह रहा था। पिताजी से पूछने पर बताया कि शाम करीब 5:30 बजे देशी शराब दुकान नेवरा से शराब खरीदकर जब वापस घर आ रहे थे तो रॉयल रेस्टोरेंट के पास सिनोधा रोड नेवरा पर भरत निषाद और उसका साथी बलराम साहू पास आकर इनसे पीने के लिए शराब मांगी।

इन्होने मना कर दिया यो गली गलौचा करते हुए मारपीट करने लगे और बलराम साहू ने इन्हे पकड़ा और भरत निषाद ने धारदार हथियार से पेट में वार किया।  खून निकलता देखकर दोनो वहां से मोटर सायकल में भाग गये। इसके बाद वे राहगीर से लिफ्ट लेकर घर पहुंचे। उन्हें उपचार के लिये खुशी अस्पताल तिल्दा में भर्ती कराया गया। रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना कार्रवाई में कार्यवाही में लिया गया।

दौरान विवेचना के घटनास्थल निरीक्षण कर नजरी नक्शा तैयार कर भौतिक साक्ष्य एकत्र किया जाकर प्रार्थी व साक्षियों से पूछताछ कर कथन लेखबद्ध किया गया। आरोपियो का पतातलाश कर मिलने पर हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किये जिनसे गवाहों के समक्ष पूछताछ कर मेमो० कथन लेखबद्ध किया गया तथा मेमो० कथनानुसार आरोपी भरत निषाद से घटना में उपयोग किया गया एक धारदार बटनदार नुकीला चाकू जिसमें खून जैसा दाग लगा तथा एक जींस पेट जिसमें खून के दाग धब्बा लगा है जप्त किया गया।

इसी तरह आरोपी बलराम साहू से घटना में मो०सा० सीडी डीलक्स क्रमांक CG 04 HN 3818 व घटना समय पहने कपड़े एक टी शर्ट जिसमें खून लगा हुआ है जप्त किया गया। प्रकरण में आरोपी भरत निषाद के द्वारा नुकीली धारदार बटनदार चाकू से आहत् को डरा धमकाकर पेट में जोरदार वारकर गंभीर चोट पहुँचाना अपराध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का घटित करना पाये जाने से उक्त धारा पृथक से जोड़ी गई। अपराध सबूत पाये जाने पर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश से केंद्रीय जेल रायपुर भेजा गया।



गिरफ्तार आरोपी :
भरत निषाद पिता दरस निषाद उम्र-23 साल साकिन वार्ड क्र.03 चीनीपारा अन्नपूर्णा राईस मिल के पास नेवरा थाना तिल्दानेवरा जिला-रायपुर।
बलराम साहू उर्फ बबलू पिता शत्रुहन साहू उम्र-24 साल साकिन वार्ड क्र.03 चीनीपारा किसान राईस मिल के पास नेवरा थाना तिल्दानेवरा जिला-रायपुर।