बारिश से उफान पर आया लामबगड़ नाला, हाईवे का करीब 10 मीटर हिस्सा बहा, 700 तीर्थयात्री फंसे

बारिश से उफान पर आया लामबगड़ नाला, हाईवे का करीब 10 मीटर हिस्सा बहा, 700 तीर्थयात्री फंसे

August 10, 2023 Off By NN Express

चमोली : उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही। बुधवार शाम बदरीनाथ हाईवे पर लामबगड़ नाले के उफान पर आने से हाईवे का करीब 10 मीटर हिस्सा तबाह हो गया।

जिसके चलते पुलिस ने यात्री वाहनों को बदरीनाथ धाम, पांडुकेश्वर और लामबगड़ में रोक दिया है। इस दौरान विभिन्न जगहों पर करीब 700 तीर्थयात्री फंसे हुए हैं। उधर, सीमा सड़क संगठन ने हाईवे को खोलने का काम शुरू कर दिया है।

उत्तराखंड में बुधवार को भारी बारिश होने की आशंका है। मौसम विभाग ने देहरादून सहित पांच जिलों के लिए ऑरेंज और शेष जनपदों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल और चंपावत में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।

इन जनपदों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, शेष जनपदों में कहीं-कहीं गर्जना के साथ बिजली चमकने और तीव्र बारिश होने की संभावना है। हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में भी कहीं-कहीं भारी बारिश की आशंका हैं।