यात्रीगण ध्यान दें! रक्षा बंधन से पहले 31 ट्रेनें रद्द, इनके बदले गए रूट; देखें लिस्ट….

यात्रीगण ध्यान दें! रक्षा बंधन से पहले 31 ट्रेनें रद्द, इनके बदले गए रूट; देखें लिस्ट….

August 8, 2023 Off By NN Express

बिहार और उत्तर प्रदेश से गुजरनेवाली 31 ट्रेनों के परिचालन को रद्द किया गया है. इसके अलावा कुछ ट्रेनों का रूट परिवर्तन किया गया है. वहीं, कुछ ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है. रेलवे के अनुसार, यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गोरखपुर कैंट यार्ड का रिमाडलिंग कार्य हो रहा है, जिस वजह से ऐसा फैसला लिया गया है. आइए जानते हैं कौन-कौन सी ट्रेनें रद्द की गई हैं.

बनारस और मुजफ्फरपुर के बीच चलने वाली दो ट्रेनें 12538 औऱ 12537 अगस्त में आठ दिन रद्द रहेंगी. ये ट्रेनें 07, 09, 14, 16, 21, 23, 28 एवं 30 अगस्त को रद्द रहेंगी. वहीं, रेलवे ने आनन्द विहार-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 14010) को भी रद्द कर दिया है. यह ट्रेन 08, 13, 15, 20, 22 एवं 27 अगस्त को नहीं चलेगी. सहरसा से चलकर आनन्द विहार टर्मिनल जाने वाली ट्रेन (15529) इस महीने की तारीख 09, 16 एवं 23 अगस्त, 2023 को कैंसिल रहेगी.

ये ट्रेनें हुईं कैंसिल

कामाख्या से चलकर आनन्द विहार जाने वाली ट्रेन (नंबर 15621) 10, 17 और 24 अगस्त को कैंसिल रहेगी. वहीं, रेलवे ने 11, 18 एवं 25 अगस्त को जम्मूतवी-बरौनी मौर्यध्वज एक्सप्रेस को कैंसिल कर दिया है. गुवाहाटी से चलकर जम्मूतवी जाने वाली ट्रेन (नंबर 15651) 14, 21 एवं 28 अगस्त को कैंसिल रहेगी. इसके साथ ही रेलवे ने दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस को भी 19 से 29 अगस्त तक रद्द कर दिया है.

इसके अलावा अमृतसर-न्यू जलपाईगुडी स्पेशल (ट्रेन नंबर 04654) को 09, 16 एवं 23 अगस्त तक कैंसिल कर दिया गया है. वहीं, भागलपुर-गांधीधाम स्पेशल (ट्रेन नंबर 09452) को 14, 21 एवं 28 अगस्त को रद्द कर दिया गया है. वहीं, कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस (15707) का मार्ग परिवर्तित किया गया है. यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग छपरा, गाजीपुर होते हुए कानपुर सेण्ट्रल के रास्ते चलाई जायेगी.