Today Price: सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट
August 3, 2023मुंबई । सोने और चांदी के वायदा भाव गुरूवार को सुस्ती के साथ खुले, जबकि बुधवार को भाव तेजी के साथ खुले थे। बुधवार को शुरुआती तेजी के बाद शाम होते होते इनके भाव गिरने लगे। आज चांदी 73 हजार रुपये और सोना 60 हजार रुपये से नीचे कारोबार कर रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी आज सोने—चांदी की कीमतों में गिरावट देखी गई।
चांदी के वायदा 73 हजार रुपये से नीचे आए
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर चांदी का बेंचमार्क सितंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 264 रुपये की गिरावट के साथ 72,696 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 346 रुपये की गिरावट साथ 72,614 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 72,749 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 72,559 रुपये प्रति किलो के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। बुधवार को चांदी की वायदा कीमतों में 1,200 रुपये से ज्यादा गिरावट दर्ज की गई थी। मई महीने में चांदी के वायदा भाव 78 हजार रुपये किलो को पार कर सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गए थे।
सोना भी नरम
सोने के वायदा भाव की शुरुआत भी आज नरमी के साथ हुई। एमसीएक्स पर गुरुवार को सोने का बेंचमार्क अगस्त कॉन्ट्रैक्ट 56 रुपये की गिरावट के साथ 59,415 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 60 रुपये की गिरावट के साथ 59,411 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 59,439 रुपये के भाव पर दिन का उच्च स्तर और 59,373 रुपये के भाव पर निचला स्तर छू लिया। मई महीने में सोने के वायदा भाव ने 61,845 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी Gold, Silver की चमक फीकी
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के वायदा नरम पड गए। Comex पर सोना 1970.80 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछले क्लोजिंग प्राइस 1975.80 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 2.50 डॉलर की गिरावट के साथ 1972.50 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। Comex पर चांदी के वायदा भाव 23.83 डॉलर के भाव पर खुले, जबकि पिछला क्लोजिंग प्राइस 23.87 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह मामूली गिरावट के साथ 23.77 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रही थी।