Facebook पर युवती ने प्रेम के जाल में फंसाया, फिर होटल में बुलाकर युवक को लूटा; 2 अरेस्ट

Facebook पर युवती ने प्रेम के जाल में फंसाया, फिर होटल में बुलाकर युवक को लूटा; 2 अरेस्ट

August 1, 2023 Off By NN Express

सोशल मीडिया पर एक युवक को पांच सितारा होटल में बुलाकर उसका सारा सामान लूटने के आरोप में इको पार्क पुलिस ने 2 महिलाओं को गिरफ्तार किया है. इन पर न्यूटाउन के एक होटल में युवक से आभूषण और नकदी लूटने का आरोप है. जांच के बाद पुलिस को पता चला कि उन्होंने इसी तरह से कई लोगों से लूटपाट की है, लेकिन पता चलने के डर से किसी ने शिकायत नहीं की.

आसनसोल के रहने वाले युवक ने बताया कि दो युवतियों में से एक से उसकी मुलाकात फेसबुक पर हुई थी. युवती ने उससे कोलकाता आने को कहा. उन्होंने ही कोलकाता आने के बाद न्यू टाउन के एक पांच सितारा होटल में रुकने का सुझाव दिया था.

पहले तो युवक ने पार्क स्ट्रीट स्थित किसी होटल में रूकने की बात कही थी, लेकिन इस पर युवती राजी नहीं हुई, तो फिर न्यूटाउन के एक फाइव स्टार होटल में कमरा बुक कराने को लेकर दोनों ही राजी हो गए.

युवतियों ने युवक को होटल में बुलाया

26 जुलाई को युवक न्यू टाउन स्थित होटल में आया और कमरा बुक कराया. थोड़ी देर में दो युवतियां होटल के कमरे में आई. वह उनमें से एक के साथ खाना खरीदने के लिए बाहर जाता है.

पुलिस ने बताया कि जब वह वापस आया तो देखा कि एक अन्य युवती ने युवक के लिए शराब का गिलास तैयार किया है, लेकिन युवक ने कहा कि उसने वह ड्रिंक नहीं पीता है. इसके बाद युवती के बार-बार आग्रह करने पर युवक ने शराब पी ली.

शराब पीते ही वह बेहोश हो गया. तभी दोनों युवतियां उसका हार, हाथ की अंगूठी और 30 हजार रुपये लेकर भाग गईं. सुबह उठकर उसे एहसास हुआ कि उसके साथ धोखा हुआ है. इसके बाद उन्होंने इको पार्क थाने में शिकायत की.

होटल के कमरे में शराब पिलाकर लिया लूट

पुलिस ने घटना की जांच के बाद होटल के सीसीटीवी फुटेज बरामद किए. उस सूत्र के आधार पर अधिकारियों ने सोमवार को टालीगंज इलाके से 2 युवतियों को गिरफ्तार किया. उनके फोन पुलिस पहले ही जब्त कर चुकी है.

फोन की जांच करने के बाद जांचकर्ताओं ने बताया कि इन दोनों युवतियों का पेशा कम उम्र के युवाओं को ऑनलाइन दोस्त बनाकर धोखा देना है. उनके फोन पर कई युवकों के फोन नंबर मिले हैं. उनके कई सोशल मीडिया अकाउंट हैं। पुलिस ने गिरफ्तार लोगों को मंगलवार को बारासात कोर्ट में पेश किया.