नारकोटिक्स सेल ने 21 किलो गांजा के साथ सुबोध को किया गिरफ्तार…

नारकोटिक्स सेल ने 21 किलो गांजा के साथ सुबोध को किया गिरफ्तार…

July 31, 2023 Off By NN Express

रायपुर,31 जुलाई। रायपुर की एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की नारकोटिक्स सेल ने 21 किलो 200 ग्राम गांजा के साथ सुबोध कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया है। आरोपी को सुभाष स्टेडियम पास विशारद हॉस्पिटल के सामने से पकड़ा गया। आरोपियों के विरूद्ध थाना कोतवाली में नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।



दरअसल 30 जुलाई को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट अंतर्गत गठित नारकोटिक्स सेल की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत सुभाष स्टेडियम पास विशारद हॉस्पिटल के सामने एक व्यक्ति गांजा बेचने की फिराक में घूम रहा है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति की पतासाजी कर चिन्हांकित करते हुए पकड़ा।

पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम सुबोध कुमार गुप्ता निवासी सुकमा बताया। उसके बैग की तलाशी लेने पर उसमे बैग में गांजा बरामद हुआ। आरोपी सुबोध कुमार गुप्ता को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 21 किलो 200 ग्राम गांजा कीमती लगभग 2,10,000/- रूपये जब्त करथाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 323/2023 धारा 20(ग) नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।

गिरफ्तार आरोपी
सुबोध कुमार गुप्ता पिता शिवसेवक गुप्ता उम्र 48 साल निवासी शबरी नगर दोरनापाल थाना दोरनापाल जिला सुकमा छ.ग।

कार्यवाही में निरीक्षक विनीत दुबे थाना प्रभारी कोतवाली, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट निरीक्षक वीरेन्द्र चन्द्रा, सउनि मोह. जमील, मंगलेश्वर सिंह परिहार, प्र.आर. आशीष त्रिवेदी, आर. तुकेश निषाद, अनिल राजपूत, राकेश सोनी, कलेश्वर कश्यप तथा थाना कोतवाली से उपनिरीक्षक रामचन्द्र साहू, आर. सुमित वर्मा एवं कसन रजा की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।