KORBA : अफसरों के फोन स्विच्ड ऑफ , लापरवाही से ग्रामीण आक्रोशित

KORBA : अफसरों के फोन स्विच्ड ऑफ , लापरवाही से ग्रामीण आक्रोशित

October 6, 2022 Off By NN Express

सुबह से अंधेरे में डूबा रामपुर विधायक ननकीराम कंवर का गृह ग्राम पंचायत सलिहाभांठा,

कोरबा ,06 अक्टूबर । तुमान फीडर अंतर्गत आने वाला पूर्व गृहमंत्री एवं मौजूदा रामपुर विधायक ननकीराम कंवर का गृहग्राम पंचायत सलिहाभांठा सवेरे से अंधेरे में डूबा है। बरपाली विद्युत वितरण केंद्र के कर्मचारियों की उदासीनता की वजह से ग्रामीणों को कहीं रतजगा न करना पड़ जाए। पूरा एक फेस गुल होने की वजह से विद्युत पर संचालित समस्त उपकरण ठप्प पड़े हैं।

जेई कंवर के निधन के बाद विभाग के अधिकारी कर्मचारी शिकायतों पर भी त्वरित संज्ञान नहीं ले रहे । राज्य विद्युत वितरण कंपनी अमले की कमी से जूझ रहा है इस सच्चाई से सभी वाकिफ हैं, पर विद्युत वितरण केंद्र से महज एक किलोमीटर की दूरी में आई खराबी अगर दुरुस्त न किया जा सके तो सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि अमला किस तत्परता से अपने कार्य दायित्व का निर्वहन कर रहा।लापरवाही का यह आलम है कि जिम्मेदार डीई से लेकर प्रभारी जेई के फोन स्विच्ड ऑफ हैं। बिजली गुल होने या अन्य किसी कारणों की वजह से विद्युत आपूर्ति बाधित होने की यह नई बात नहीं है आए दिन यह ग्राम विभागीय उपेक्षाओं का दंश झेलता रहता है।उल्लेखनीय है ग्राम पंचायत सलिहाभांठा पूर्व सांसद स्व. डॉक्टर बंशी लाल महतो जी का गृहग्राम है बावजूद प्रशासनिक अदूरदर्शिता अत्यंत निराशाजनक है। अगर जल्द ही व्यवस्था में सुधार नहीं आया तो वो दिन दूर नहीं जब क्षेत्रीय विधायक कंवर अपने गृह ग्राम पंचायत की समस्याओं के निदान को लेकर विद्युत विभाग के खिलाफ धरने पर बैठेंगे।