Cyber Cell टीम एवं पुलिस की संयुक्त कार्यवाही, 10 बाइक चोरी करने वाले शातिर चोर गिरफ्तार

Cyber Cell टीम एवं पुलिस की संयुक्त कार्यवाही, 10 बाइक चोरी करने वाले शातिर चोर गिरफ्तार

July 25, 2023 Off By NN Express

बेमेतरा, 25 जुलाई । पुलिस अधीक्षक बेमेतरा भावना गुप्ता के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, सायबर सेल नोडल अधिकारी एवं एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के मार्गदर्शन पर संपत्ति संबंधी अपराधो पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु आसूचना तंत्र मजबूत करने, सतत पेट्रोलिंग एवं गस्त सुदृढ कर संदिग्ध व्यक्तियो की गतिविधियो पर निगाह रखने एवं स्थायी वारेटीयों का पतातलास हेतु आवश्यक दिशा – निर्देश दिया गया है।

इसी दौरान सायबर सेल बेमेतरा एवं पुलिस चौकी देवरबीजा स्टॉफ को चौकी देवरबीजा में चोरी हुई मोटर सायकल को एक व्यक्ति जिसका नाम सिकन्दर बंजारे पिता शिव कुमार बंजारे उम्र 32 साकिन ग्राम पदमी पुलिस चौकी देवरबीजा थाना व जिला बेमेतरा हाल मुकाम म.न. 247 हिरानगर अछोली थाना उरला जिला रायपुर के द्वारा चोरी की मोटर सायकल बिक्री करने की मुखबीर सूचना के अधार पर आज दिनांक 25.07.2023 को पुलिस चौकी देवरबीजा एवं सायबर सेल बेमेतरा के द्वारा पूछताछ करने पर पिछले दो वर्षो से अलग-अलग स्थान ग्राम ढूंढा, तिल्दा नेवरा, गडई, भाटापारा, बेमेतरा, गिरोध मादर, सरोरा उरला, जे.डी. ढाबा टेमेरी शिवनाथ नदी से, कुल 08 मोटर सायकल एवं 02 स्कूटी को चोरी करना स्वीकार करने तथा चोरी किये मोटर सायकल व स्कुटी में से 04 मोटर सायकल और 01 स्कुटी अपने साथी सोनू निर्मलकर पिता बुधराम निर्मलकर उम्र 27 वर्ष साकिन ग्राम सैगोना थाना थान खम्हरिया जिला बेमेतरा हाल पता बरहापुर चौक धमधा जिला दुर्ग के पास बिक्री हेतु रखे होना अपराध करना स्वीकार करने पर आरोपी सिकन्दर बंजारे से कुल 04 मोटर सायकल और 01 स्कुटी कुल किमती 02 लाख 80 हजार रूपया एवं सोनू निर्मलकर के पास बिक्री हेतु रखे कुल 04 मोटर सायकल 01 स्कुटी कुल किमती 03 लाख 10 हाजार रूपये, कुल 10 नग मोटर सायकल अनुमानित कीमत 5,90,000/-रूपये (पांच लाख नब्बे हजार रूपये) को बरामद कर जप्त किया गया है। आरोपीगण को विरूद्ध विधिवत् गिरफ्तार कर वैधनिक कार्यवाही की जा रहा है।

आरोपीगण –

1. सिकन्दर बंजारे पिता शिव कुमार बंजारे उम्र 32 साकिन ग्राम पदमी पुलिस चौकी देवरबीजा थाना व जिला बेमेतरा हाल मुकाम म.न. 247 हिरानगर अछोली थाना उरला जिला रायपुर।

2. सोनू निर्मलकर पिता बुधराम निर्मलकर उम्र 27 वर्ष साकिन ग्राम सैगोना थाना थान खम्हरिया जिला बेमेतरा हाल पता बरहापुर चौक धमधा जिला दुर्ग।

उक्त आरोपी सिकंदर बंजारे के खिलाफ थाना बेमेतरा में 02 एवं पुलिस चौकी कंडरका में 04 कुल 06 स्थायी वारंट है।

उपरोक्त आरोपियों के कब्जे से विभिन्न कंपनियों के निम्न मोटर सायकल-

  • सुपर स्पलेन्डर क्रमांक CG 25K 9904,चेचिस नम्बर MBLHAW115MSD83200।
  • हिरो होंडा स्प्लेंडर मोटर साइकल क्रमांक CG 08 NC 5042, चेचिस नम्बर MBLHA10AMCHG79069, इंजन नम्बर HA10EJCHG87349।
    3.जुपीटर स्कुटी लाल रंग का क्रमांक CG04MW8898,चेचिस नम्बर MD626EG48K3A31507, इंजन नम्बर EG4AK3X01678।
  • हिरो एच.एफ. डिलक्स मोटर सायकल क्रमांक CG 22 P 0475, चेचिस नम्बर MBLHAW026KHB04536, इंजन नम्बर HA11ENKHB10078,।
  • मेस्ट्रो स्कुटी ग्रे रंग का वाहन क्रमांक CG 25 C7291,चेचिस नम्बर MBLJF33AAF4M02373, इंजन नम्बर JF33AAF4M03033,।
  • हिरो होण्डा स्पेन्डर प्रो काला रंग का वाहन क्रमांक CG04 DU 6425, चेचिस नम्बर MBL HA10ABA9J02610, इंजन नम्बर HA10EGA9H00893,।
  • होण्डा सी.बी. साईन सफेद रंग का वाहन क्रमांक CG04 HM 7419, चेचिस नम्बर ME4JC36NGE7019462, इंजन नम्बर JC36E73593316,।
  • होण्डा एस. पी. साईन ग्रे रंग का वाहन क्रमांक CG 04 NP 9319, चेचिस नम्बर ME4JC83CKMG009645, इंजन नम्बर JC83EG2153533,।
  • हिरो एच.एफ. डिलक्स ..रंग का वाहन क्रमांक CG04 MD 2517,चेचिस नम्बर MBLHAR209JGC13042 , इंजन नम्बर HA11ENUCG12991,।
  • पैशन प्रो काला रंगं का बिना नम्बर, चेचिस नम्बर MBLHA10ER96K2373, इंजन नम्बर HA10ED 9841269, कुल 10 नग मोटर सायकल अनुमानित कीमत 5,90,000/-रूपये (पांच लाख नब्बे हजार रूपये) आंकी गई है। उपरोक्त कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल व एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा, पुलिस चौकी देवरबीजा प्रभारी सउनि सुभाष सिंह, सायबर सेल प्रभारी सउनि अरविन्द्र शर्मा, सायबर सेल प्रधान आरक्षक मोहित चेलक, रामेश्वर मांडले, अशरफ खान, भागवत सिंह, लोकेश सिंह, आरक्षक इंद्रजीत पाण्डेय, विनोद पात्रे, राजेश ध्रुव, राजेन्द्र जायसवाल, विक्रम सिंह, पंचराम घोरबंधे, रामेश्वर पटेल, रमेश चंद्रवंशी, कैलास पाटिल, डामन धीवर एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।