Twitter Logo: नीली चिड़िया की जगह अंग्रेजी का ‘एक्स’ होगा ट्विटर का नया लोगो, खुद एलन मस्क ने दी जानकारी

Twitter Logo: नीली चिड़िया की जगह अंग्रेजी का ‘एक्स’ होगा ट्विटर का नया लोगो, खुद एलन मस्क ने दी जानकारी

July 24, 2023 Off By NN Express

पिछले साल ट्विटर के कमान संभालने के बाद एलन मस्क कंपनी में कई बदलाव कर चुके हैं। अब इसका विशिष्ट नीली चिड़िया वाला लोगो जल्द ही इतिहास बन जाएगा। कंपनी में नए बदलाव के रूप में ट्विटर डॉट कॉम को एक्स डॉट कॉम से रीडायरेक्ट कर दिया है। मस्क ने अपने एक ट्वीट में बताया कि ट्विटर का लोगो आज लाइव हो जाएगा। मालूम हो कि मस्क ने पिछले साल 44 अरब डॉलर में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को खरिदा था, जिसके बाद कंपनी में यह नया बड़ा बदलाव है।

ट्वीट कर क्या बोले एलन मस्क?

उन्होंने ट्वीट कर बताया कि जल्द ट्विटर के लोगो को बदला जाएगा। उन्होंने इसके साथ ही एक टिमटिमाते हुए “X” की एक तस्वीर पोस्ट की यानी अंग्रेजी का अक्षर “एक्स” से ट्विटर का लोगो बदल जाएगा।

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि जल्द ही हम ट्विटर के ब्रांड और धीरे-धीरे, सभी पक्षियों को अलविदा कह देंगे।

पहले भी कर चुके हैं कई बदलाव

उन्होंने अन्य ट्वीट में कहा कि अगर अच्छा “एक्स” लोगो पोस्ट किया जाता है, तो हम इसे दुनिया भर में लाइव कर देंगे। गौरतलब है कि स्पेसएक्स समेत मस्क की कई कंपनियों के नाम में “एक्स” अक्षर है। जब से मस्क ने ट्विटर को खरीदा है ब्ल्यू टिक सब्सक्रिप्शन समेत कई बदलाव कर चुके हैं।