RAIPUR : ’सिंदूर खेला’ के साथ मां को विदाई

RAIPUR : ’सिंदूर खेला’ के साथ मां को विदाई

October 6, 2022 Off By NN Express

रायपुर ,06 अक्टूबर  शारदीय दुर्गाेत्सव त्रिलोकी मां कालीबाड़ी समिति डॉ. राजेंद्र नगर में दुर्गोत्सव का पांच दिवसीय भव्य आयोजन सिंदूर खेला और देवी मां की विदाई के साथ सम्पन्न हुआ। इस वर्ष दुर्गाेत्सव का भव्य आयोजन किया गया। शारदीय दुर्गाेत्सव त्रिलोकी मां कालीबाड़ी समिति राजेंद्र नगर के सचिव विवेक बर्धन ने बताया कि विजयदशमी के दिन 5 अक्टूबर को शाम चार बजे से सिंदूर खेला (देवी सिंदूर वरन) का आयोजन किया गया। धार्मिक मान्यता के अनुसार मां दुर्गा जब मायके से विदा होकर ससुराल जाती है तो उनकी मांग सिंदूर से सजाई जाती है। इसके बाद सुहागिन स्त्रियां एक-दूसरे को सिंदूर लगाकर शुभकामनाएं देती हैं। मान्यता है कि सुहागिनों को सौभाग्यवती होने का वरदान प्राप्त होता है। बंगाली समुदाय की महिलाओं द्वारा परंपरागत रूप से पूजा-अर्चना कर सिंदूर खेला के पश्चात धूमधाम से मां की प्रतिमा का विसर्जन किया गया।