CG News : सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा स्कूली बच्चों को वितरण किया बैंग, बैंग मिलने पर खिल उठे बच्चों के चेहरे

CG News : सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा स्कूली बच्चों को वितरण किया बैंग, बैंग मिलने पर खिल उठे बच्चों के चेहरे

July 12, 2023 Off By NN Express

पाण्डुका,12 जुलाई । छुरा विकास खण्ड के आदिवासी बाहुमूल्य क्षेत्र ग्राम दीवना में सामाजिक कार्यकर्ता एवं कवि संजय कबीर शर्मा ने शासकिय प्राथमिक शाला पहुंचे। वहां स्कूली बच्चों के बेहतर शिक्षा प्राप्त करने के लिए 40 स्कूली बच्चों को बैंग वितरण किया गया। जिससे पाकर बच्चों के चेहरे खिलते नजर आए।

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले संजय शर्मा ने स्कूल में बच्चों के बीच पहुंचकर वादा किया था जिसे आज उन्होंने पूरा कर दिखया है। इस अवसर पर उन्होने ने कहा कि बच्चों को किताब लाने में कोई असुविधा ना हो, ताकि उसमें किताब आदी बेहत्तर ड्रेस के साथ विद्यालय पहुंचकर अच्छे से अच्छे अध्ययन कार्य कर सके। उन्होने कहा कि सभी नियमित बैंग लेकर स्कूल पहुचे एवं बेहतर तरीके से अध्ययन का कार्य करे एवं शिक्षा ऐसी वस्तु है जिसे लेकर अपने आप को संस्कारित कर सकते है ।

अभी से ही संस्कारित रहे और प्रतिदिन अध्ययन का कार्य करे। इस अवसर पर शासकिय प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक पी के वर्मा, डी के मेहरा, गौतम साहू ,अमर सेन, गोदावरी धनंगर , गीतांजल , अंजनी साहू, देवा निषाद , तोरण यादव , रोहित यादव, पिताम्बर ध्रुव, पौनू राम ध्रुव , खेलावन साहू , आयुष सहित समस्त स्कूली बच्चे एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।