SDOP धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा ने कोटवारों को पुलिसकर्मियों के नियमित संपर्क में रहने और घटना, दुर्घटना की जानकारी देने किया गया प्रेरित….

SDOP धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा ने कोटवारों को पुलिसकर्मियों के नियमित संपर्क में रहने और घटना, दुर्घटना की जानकारी देने किया गया प्रेरित….

July 8, 2023 Off By NN Express

थाना तमनार में ग्राम कोटवारों का सम्मेलन….

रायगढ़,08 जुलाई । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायगढ़ सदानंद कुमार द्वारा क्राईम मीटिंग में सभी थाना, चौकी प्रभारियों उनके क्षेत्र के कोटवारों को निरंतर थाने में उपस्थिति देने तथा कोटवारों से गांव की प्रत्येक गतिविधियों की जानकारी लेने निर्देशित किया गया था । इसी अुनक्रम में एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा व  नवपदस्थ थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक आशीर्वाद राहटगांवकर द्वारा आज थाना  तमनार क्षेत्र अंतर्गत आने वाले 84  ग्रामों में मुनादी कराकर थाना परिसर में ग्राम कोटवारों का सम्मेलन आयोजित किया गया । 

सम्मेलन में एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा ने शासन के मंशानुरूप गांव में मुसाफिर दर्ज, चोरी, मारपीट, दुर्घटना,मुसाफिर दर्ज अन्य किसी भी प्रकार के अपराधों कोटवारों के काम मे आने वाली समस्याओ के बारे में चर्चा परिचर्चा किया गया। उन्होंने कहा कि कोटवार गांव में मुसाफिरी पंजीवद्ध कर थाना को अवगत कराते कर्तव्यों का कुशल निर्वहन करने प्रेरित किया गया । 


सम्मेलन में कोटवारों को उनके दायित्वों को समझते हुए अपराध की रोकथाम के प्राथमिक उपाये भी बताये गये तथा  गांव में चोरी, मारपीट, दुर्घटना, या अन्य किसी भी प्रकार के अपराधों की तुरंत से तुरंत सूचना देना व पुलिस के साथ ग्रामों की सुरक्षा व्यवस्था में मदद करने कहा गया ।

थाना प्रभारी आशीर्वाद राहटगांवकर को निरंतर थाना में उपस्थिति के लिये बताया गया। पुलिस, ग्राम कोटवार तथा गांव के प्रमुख व्यक्ति के बीच आपसी संबंध अच्छे हो तो गांव के कई छोटी-बड़ी समस्याओं का सामाधान किया जा सकता है। थाना प्रभारी द्वारा कोटवारों को उनके बीट पुलिसकर्मी और थाने से निरंतर संपर्क में रहने बताया गया। सम्मेलन में उपस्थित कोटवारों  को आसन्न विधानसभा की जिम्मेदारियों से अवगत कराते हुए पॉकेट डायरी और पेन का वितरण किया गया ।