जगदलपुर : आठ दिवसीय एनसीसी शिविर का आयोजन

जगदलपुर : आठ दिवसीय एनसीसी शिविर का आयोजन

October 5, 2022 Off By NN Express

जगदलपुर, 05 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ बालिका बटालियन एक एनसीसी परचनपाल द्वारा शासकीय कन्या शिक्षा परिसर में बुधवार से आठ दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर प्रथम दिवस में शिविर कैम्प कमाण्डेट कर्नर संजय चावला (वीएसएम) ने शुभारंभ उद्बोधन दिया। कैम्प में होने वाली गतिविधियों में मैप, रीडिंग, फायरिंग, ड्रील, जमीनी कला एवं युद्व कला तथा अग्निवीर भर्ती के तैयार के बारे में बताया गया। कैम्प में साफ-सफाई के लिए कैडेटों को प्रेरित किया।

बस्तर संभाग के शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय एवं 22 शासकीय व अशासकीय स्कूलों सहित 512 कैडेट हिस्सा ले रहे हैं। जिसमें शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय के गल्र्स कैडेट रंजिता, छाया व मुस्कान ने बताया कि उनका पहला कैम्प है और वे काफी उत्साहित हैं, वे देश सेवा के लिए भारतीय सेना में भर्ती होना चाहती है। इस दौरान कैम्प एडजुडेंट लेप्टिनेंट संगीता निषाद, लेप्टिनेंट हेमपुष्पलता ध्रुव, लेप्टिनेंट हीरा साहू, एसओ सुनीता मरकाम, एसओ सीता केवट, टीओ अनिता फलेसर, टीओ सरोज एक्का, टीओ पदमा पाण्डे, केयरटेकर अंबिका नाग एवं सूबेदार मेजर धर्मेन्द्र सिंह तथा सीनियर जेसीओ व एनसीओ उपस्थित थे।