BIG BREAKING : इस शहर में मिल रहा सबसे सस्ता टमाटर, जानिए कितने रुपये हैं कीमत….

BIG BREAKING : इस शहर में मिल रहा सबसे सस्ता टमाटर, जानिए कितने रुपये हैं कीमत….

July 6, 2023 Off By NN Express

आम लोगों को टमाटर पर राहत मिलती नहीं दिखाई दे रही है. देश के कई हिस्सों में बारिश और सप्लाई में कमी की वजह से देश में गुरुवार को टमाटर के दाम 162 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गए हैं.वहीं दूसरी ओर देश के एक हिस्से में 31 रुपये प्रति किलोग्राम तक टमाटर भी बिक रहा है.

उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय द्वारा रखे गए आंकड़ों के अनुसार, महानगरों में, टमाटर के खुदरा दाम कोलकाता में सबसे अधिक 152 रुपये प्रति किलोग्राम रहीं, इसके बाद दिल्ली में 120 रुपये प्रति किलोग्राम, चेन्नई में 117 रुपये प्रति किलोग्राम और मुंबई में 108 रुपये प्रति किलोग्राम रहीं.

इस शहर में है टमाटर के सबसे ज्यादा दाम

ऑल इंडिया लेवल पर टमाटर के एवरेज दाम गुरुवार को 95.58 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गए. आंकड़ों के अनुसार उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में टमाटर के सबसे ज्यादा दाम देखने को मिले जो 162 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए. राजस्थान के चुरू जिले में टमाटर सबसे सस्ता बिकता हुआ दिखाई दिया, जहां पर 31 रुपये देखने को मिला. देश के अन्य प्रमुख शहरों में टमाटर के दाम सबसे ज्यादा देखने को मिली है.

देश के प्रमुख शहरों में टमाटर की कीमत

गुरुवार को गुरुग्राम में टमाटर की खुदरा कीमत 140 रुपये प्रति किलोग्राम, बेंगलुरु में 110 रुपये प्रति किलोग्राम, वाराणसी में 107 रुपये प्रति किलोग्राम, हैदराबाद में 98 रुपये प्रति किलोग्राम और भोपाल में 90 रुपये थी. आम तौर पर, साल के जुलाई-अगस्त के दौरान टमाटर की कीमतें बढ़ जाती हैं क्योंकि मानसून के कारण अत्यधिक खराब होने वाली वस्तुओं की कटाई और ट्रांसपोर्टेशन प्रभावित होता है.

तीन दालों की औसत की कीमत भी 100 रुपये के पार

वहीं दूसरी ओर उपभोक्ता मामलों की वेबसाइट के अनुसार तीन दालों की औसत कीमत भी 100 रुपये प्रति किलोग्राम के पार चली गई है. आंकड़ों के अनुसार अरहर की दाल की देश में औसत की कीमत 132.03 रुपये प्रति किलो ग्राम पर आ गई है.

वहीं उड़द की दाल का एवरेज प्राइस भी 113 रुपये प्र​ति किलोग्राम पर देखने को मिल रहा है. मूंग की दाल के औसत दाम भी 110.39 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया है. मसूल की दाल का औसत प्राइस भी 92.29 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया है.