स्कूल के गर्ल्स टॉयलेट में कैमरा, छात्राओं ने देखा तो….

स्कूल के गर्ल्स टॉयलेट में कैमरा, छात्राओं ने देखा तो….

July 6, 2023 Off By NN Express

महाराष्ट्र की शैक्षणिक राजधानी माने जाने वाला पुणे जिला इस बार गलत वजहों से खबर में है. यहां मावल तहसील के तलेगांव में स्थित डी.वाई.पाटील स्कूल के गर्ल्स टॉयलेट में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ पाया गया है. जब छात्राओं को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने तुरंत अपने अभिभावकों को इसकी सूचना दी.

इसके बाद अभिभावकों ने प्रिंसिपल से पूछताछ की. अभिभावकों ने दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होने तक स्कूल शुरू नहीं होने देने की चेतावनी दी है. अभिभावकों का आरोप है कि स्कूल प्रशासन की जानकारी में ऐसा किया गया है.

मावल तहसील के आंबी इलाके में यह एक बेहद प्रतिष्ठित स्कूल माना जाता है. यहां दूर-दराज से छात्र-छात्राएं पढ़ने आते हैं, लेकिन जून महीने में स्कूल शुरू होने के बाद जुलाई के पहले हफ्ते में स्कूल के गर्ल्स टॉयलेट में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया.

जब छात्राओं ने इस संबंध में अपने अभिभावकों को बताया तो अभिभावकों के मुताबिक उन्हें स्कूल प्रशासन से पहले कहा गया कि यह प्रिंसिपल के आदेश से किया गया है. बाद में स्कूल प्रशासन ने इस बारे में कुछ बोलने से इनकार कर दिया. स्कूल में टॉयलेट में सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने का सवाल तो है ही. सवाल यह भी है कि सिर्फ गर्ल्स टॉयलेट में ही कैमरा क्यों लगाया गया?

शिक्षा अधिकारी को दिए गए जांच के आदेश, गठित समिति करेगी जल्द रिपोर्ट पेश

अभिभावकों की शिकायत मिलने पर मावल तहसील के BJP कार्यकर्ता भी आक्रामक हो गए हैं. मावल के तहसीलदार विक्रम देशमुख ने शिक्षा अधिकारी को जांच का आदेश दिया है.

शिक्षा अधिकारी ने तुरंत एक कमेटी गठित कर दिया है और जल्द से जल्द रिपोर्ट पेश करने को कहा है. एजूकेशन ऑफिसर सुदाम वालुंज ने कहा है कि, आज सुबह ही इस मामले से संबंधित वीडियो उन्होंने देखा है. मामले को लेकर सेंटर हेड से सवालों के जवाब मांगे जा रहे हैं.

गर्ल्स टॉयलेट से CCTV कैमरा हटाया गया, पुलिस को भी दी गई लिखित शिकायत

फिलहाल स्कूल प्रशासन की ओर से गर्ल्स टॉयलेट से सीसीटीवी कैमरा हटा दिया गया है. इस दौरान अभिभावकों ने पुलिस प्रशासन को भी लिखित शिकायत दी है. अभिभावकों का कहना है कि इस मामले में प्रिंसिपल और स्कूल प्रशासन पर कार्रवाई की जाए, क्योंकि उनकी जानकारी में और उनके ही आदेश से यह हरकत की गई है.