“Nijat Abhiyan”  अवैध देशी प्लेन शराब बिक्री करने हेतु परिवहन करते 02 आरोपीयों को Kota Police ने किया गिरफ्तार

“Nijat Abhiyan” अवैध देशी प्लेन शराब बिक्री करने हेतु परिवहन करते 02 आरोपीयों को Kota Police ने किया गिरफ्तार

July 5, 2023 Off By NN Express

🔸02 अलग-अलग मामले में आरोपीगण के कब्जे से कुल 61पाव देशी प्लेन शराब एवं एक मोटरसाइकिल जप्त।

पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष सिंह के द्वारा बिलासपुर जिले में निजात अभियान चलाया जा रहा है। निजात अभियान के अंतर्गत नशामुक्ति हेतु श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राहुल देव शर्मा एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना कोटा में अवैध शराब बिक्री करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है.

इसी परिप्रेक्ष्य में 04.07.2023 के शाम कोटा पुलिस द्वारा ग्राम गनियारी में गनियारी चौक के पास तथा गनियारी-चक्राकुंड सडक मार्ग में नहर के पास दो अलग-अलग व्यक्तियों से कुल 61 पाव देशी प्लेन मदिरा शराब एवं 01 मोटरसाइकिल को जप्त कर वजह सबूत के आधार पर अपराध पंजीबद्ध कर दोनों आरोपियों को विधिवत‌् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजी जाती है।

01.सोनू धीवर पिता धनऊ धीवर उम्र 24 साल साकिन घुट्कु महामाया मंदिर के पास थाना कोनी जिला बिलासपुर से 31 पाव देशी मदिरा प्लेन शराब एवं एक मोटरसाइकिल।

  1. दीपनारायण निर्मलकर पिता स्व.भागवत निर्मलकर उम्र 25 साल साकिन घुट्कु थाना कोनी जिला बिलासपुर से 30 पाव देशी मदिरा प्लेन शराब।

उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उत्तम साहू , उ.नि. श्यामलाल गढेंवाल, आरक्षक संजय कश्यप,जलेश्वर साहू,असीम भारद्वाज, सुशील बंजारे, का सराहनीय योगदान है।