बस्तर दशहरा में लगता है पारंपरिक औजारो व हथियार का सबसे बड़ा बाजार

बस्तर दशहरा में लगता है पारंपरिक औजारो व हथियार का सबसे बड़ा बाजार

October 5, 2022 Off By NN Express

जगदलपुर, 05 अक्टूबर । बस्तर दशहरा में पूरे बस्तर संभाग के 07 जिलों के लाखों ग्रामीण शामिल होते हैं, इस दौरान प्रति वर्ष बस्तर संभाग के स्थानीय लोहार द्वारा बनाये जाने वाले पारंपरिक औजारो व हथियार का सबसे बड़ा बाजार गुरूनानक चौक में लगता है। सबसे बड़े हथियार बाजार में किसानों के उपयोगी देशी हल के फार धान काटने का हसिया, फावड़ा, छोटे-बड़े कुल्हाड़ी, बारसी से लेकर चाकू, बण्डा, फरसा एवं अनेक हथियार विक्रय के लिए लाये जाते हैं। बस्तर दशहरा के दौरान लगने वाले इस सबसे बड़े बाजार का सबको इंतजार रहता है, जिसमें में बड़ी मात्रा में ग्रामीणों के अलावा अन्य खरीददारी करते हैं।