दुल्हन गैंग का पर्दाफाश, अपने-अपने दूल्हों को देते थे धोखा….

दुल्हन गैंग का पर्दाफाश, अपने-अपने दूल्हों को देते थे धोखा….

July 2, 2023 Off By NN Express

मुज़फ्फरनगर। थाना रतनपुरी पुलिस द्वारा 01 लुटेरी दुल्हन गैंग का पर्दाफाश करते हुए 04 सदस्यों को गिरफ्तारकिया गया। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी किए गए 02 अंगूठी पीली धातू, 01 मंगलसूत्र पीली धातू, 1 चैन पीली धातू ,1 कपड़े का थैला जेवरात बरामद किये है।

गौरतलब है कि जनपद मुजफ्फरनगर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी बुढाना विनय गौतम व थाना प्रभारी रतनपुरी पंकज राय के नेतृत्व में 02.07.2023 को थाना रतनपुरी पुलिस द्वारा लुटेरी दुल्हन गैगं का पर्दाफाश करते हुए 04 सदस्यों को ओल्ड राव होटल रायपुर नंगली के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी किए गए जेवरात बरामद किए गए।

गौरतलब है कि 09.06.2023 को जगपाल पुत्र बलजीत निवासी ग्राम समौली द्वारा थाना रतनपुरी पर लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया कि उसके पुत्र विकास की शादी गौरी पुत्री राजेन्द्र निवासी पौखड़ा थाना पौड़ी, उत्तराखणड के साथ हुई थी, जिसकी मध्यस्थता अभियुक्त सोनू पुत्र रूगी निवासी काशीराम आवास, बड़कता रोड बुढाना ने की थी।

उसकी पुत्रवधु गौरी उपरोक्त रात्रि में घर से जेवरात तथा नकदी लेकर चली गयी है। इस घटना के सम्बन्ध में थाना रतनपुरी पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी थी।

जांच के दौरान रतनपूरी पुलिस ने सोनू पुत्र रूगी निवासी काशीराम आवास, बड़कता रोड बुढाना, गीता पत्नी स्व0 राजपाल निवासी लाईनपार कस्बा व थाना नगीना, बिजनौर, पल्लवी उर्फ गौरी पुत्री रोहताश निवासी मौ0 चौधरान कस्बा व थाना नगीना बिजनौर, पूनम पत्नी राजेन्द्र निवासी दुर्गा विहार कालौनी, थाना नजीबाबाद बिजनौर को गिरफ्तार कर लिया है।

पूछताछ में अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम लोग आर्थिक लाभ अर्जित करने के लिए लोगों की शादी कराते थे तथा दुल्हन बन कर जाने वाली लड़की रात्रि में घरवालों के सो जाने पर घर का सामान लेकर घर से भाग जाती थी। सामान को हम सब लोग मिलकर बाट लेते थे। इस गैंग को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर विपुल कुमार , कॉन्स्टेबल मनीष कुमार, दीपक कुमार , महिला कॉन्स्टेबल विनिता, रश्मि सिंह थाना रतनपुरी, मुजफ्फरनगर शामिल रहे ।