अवैध गतिविधियों पर Bemetara Cyber Cell टीम एवं चौकी कंडरका पुलिस की कार्यवाही

अवैध गतिविधियों पर Bemetara Cyber Cell टीम एवं चौकी कंडरका पुलिस की कार्यवाही

July 2, 2023 Off By NN Express

बेमेतरा,02 जुलाई I पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, एसडीओपी बेमेतरा एवम साइबर सेल नोडल अधिकारी मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है.

जिसके तहत 01.07.2023 को पुलिस चौकी कंडरका थाना बेरला में अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री का 01 प्रकरण दर्ज कर 01 आरोपी के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत वैधानिक कार्यवाही किया गया है। 60 पौवा अंग्रेजी गोवा स्पेशल व्हीस्की शराब कीमती 7,200 /- रूपये एवं 60 पौवा देशी मदिरा मशाला शराब कीमती 6,600 /- रूपये, कुल जुमला 120 पौवा अंग्रेजी/देशी मशाल शराब कीमती 13,800 /- रुपये को जप्त कर कार्यावाही किया गया हैं।

घटना स्थल –*ग्राम भिंभौरी बाजार चौक चिखना दुकान के सामने।

आरोपी –

1.कौशल कुमार साहू पिता स्व . शरद साहू उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम भिंभौर बाजार चौक, चौकी कंडरका थाना बेरला जिला बेमेतरा।

उपरोक्त कार्यवाही चौंकी प्रभारी कंडरका सउनि डी. एल. सोना,सउनि दिनेशचंद शर्मा, सायबर सेल प्रभारी सउनि अरविंद शर्मा, प्रधान आरक्षक रामेश्वर मांडले, प्र.आर. भूषण प्रसाद ठाकुर , आरक्षक इंद्रजीत पांडेय, विनोद पात्रे, राजेन्द्र जयसवाल, राजेश धुव्र, नन्दु राम ध्रुव एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।