Janjgir-Champa : आभार रैली निकालकर युंका ने जताया मुख्यमंत्री का आभार
July 1, 2023जांजगीर-चाम्पा ,01 जुलाई । क्षेत्र की वर्षों पुरानी मांग खोखसा रेल्वे ओव्हर ब्रिज के वर्चुअल लोकार्पण होने से क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर दौड़ गयी है । रेल्वे फाटक से आये दिन लोगों को होने वाली परेशानियों से अब राहत मिली है । रेल्वे ओव्हरब्रिज के पास संपन्न हुए वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रिंस शर्मा के संयोजकत्व में सैकड़ों की तादात में उपस्थित युवा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में हॉटल ड्रीम प्वाइंट से रेल्वे ओव्हरब्रिज तक “कका जिंदा हे रे” गाने के साथ-साथ आतिशबाजी एवं मिठाई बांटते हुए आभार रैली निकालकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को क्षेत्र वासियों की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।
उपस्थित युवा कांग्रेसियों ने आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि विगत 10 वर्षों से लंबित जाजंगीर और चांपा को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण ओव्हरब्रिज का कार्य पूरा कराने जिस तरह से मुख्यमंत्री ने प्रयास कर कार्य को पूरा कराकर इस बात को चरितार्थ किया है कि “भूपेश है तो भरोसा है” ।
क्षेत्र के लोगों को ओव्हरब्रिज को लेकर लगने लगा था कि आने वाले वर्षों में भी उक्त कार्य पूरा नहीं हो पायेगा । किन्तु मुख्यमंत्री के लगातार मानिटरिंग से प्रशासनिक अधिकारियों एवं ब्रिज से संबंधित तकनीकि अधिकारियों के लगातार प्रयास से क्षेत्र का आवागमन की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण कार्य पूरा हो सका है ।
आभार रैली में इंका नेता दिनेश शर्मा, श्रीमती मंजूसिंह, रवि शेखर भारद्वाज, रमेश पैगवार, व्यास कश्यप, जिला कांग्रेस
उपाध्यक्ष द्वय विवेक सिसोदिया व रफीक सिद्दिकी, अजीत साहू, राजकुमार साहू, महामंत्री शिशिर द्विवेदी, पप्पू बघेल, अजीत सिंह राणा, गुलाबुद्दीन खान, नारायण खंडेलिया, मुस्कान परिबीन, भोलू यादव, राजा सिदिद्की, गिरधारी यादव, पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह, राजेश राठौर, गुड्डा आसना, शिव कुमार तिवारी, रमेश अनंत, कमल किशोर साव, दिलीप कश्यप, खगेन्द्र कश्यप,
आकाश तिवारी, जितेन्द्र दिनकर, संजीव साहू, एल्डरमेन मनोज कालू अग्रवाल, कमल सिंह मरावी, अमन तिवारी, मनीष, सुमित दरियाना, अभिषेक राठौर, प्रदीप यादव, गुड्डु पठान, नरसिम्हा यादव, रामखिलावन राठौर, मनमोहन सिंह गोंड़, महेतरू यादव, गणेश यादव, अमर रोहिदास, संतोष दुबे, भोला राठौर, सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे ।