UP पुलिस 26000 कांस्टेबल भर्ती : आयु में 2 से 4 साल छूट की मांग तेज, योगी सरकार को ये तर्क दे रहे अभ्यर्थी

UP पुलिस 26000 कांस्टेबल भर्ती : आयु में 2 से 4 साल छूट की मांग तेज, योगी सरकार को ये तर्क दे रहे अभ्यर्थी

October 4, 2022 Off By NN Express

UP Police Constable Bharti 2022: यूपी पुलिस में कांस्टेबल की 26000 भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। भर्ती का विस्तृत नोटिफिकेशन जारी होने और आवेदन प्रक्रिया शुरू होने से पहले अभ्यर्थियों ने आयु सीमा में छूट की मांग तेज कर दी है। यूपी पुलिस 26000 कांस्टेबल भर्ती के लिए ओवरएज हो चुके युवा योगी सरकार से आयु सीमा में दो से चार साल छूट देने की मांग कर रहे हैं। इन युवाओं का तर्क है कि इससे पहले यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2018 में निकली थी। इसके बाद कोई भर्ती नहीं निकली। 2018 की भर्ती में चयन न हो पाने के बाद पिछले तीन सालों से ये युवा नई कांस्टेबल भर्ती के इंतजार में हैं। इसकी लगातार तैयारी कर रहे हैं। इंतजार के बीच इनकी उम्र नियमों के मुताबिक तय आयु सीमा से अधिक हो गई है। हालांकि उत्तर प्रदेश सरकार ने पिछले माह पुलिस भर्ती में अभ्यर्थियों की आयु सीमा में किसी भी तरह का बदलाव करने से इनकार कर दिया था।

क्या कह रहे अभ्यर्थी 
हैश टैग #UPPOLICE_CONSTABLE_AGE_RELAXATION के साथ अभ्यर्थी लगातार ट्वीट कर रहे हैं। विनय कुमार नाम के अभ्यर्थी ने ट्वीट कर कहा कि कांस्टेबल भर्ती में आयु सीमा में छूट जरूरी मिलनी चाहिए। 2018 के बाद कोई वैकेंसी नहीं आई। लाखों अभ्यर्थी घर बैठे बैठे ही ओवरएज हो गए। निर्भय सिंह नाम के अभ्यर्थी ने ट्वीट कर रहा, ‘मुख्यमंत्री जी, कांस्टेबल की भर्ती 2018 के बाद चार वर्षों से नहीं आई है। परिणामस्वरूप लाखों की तादाद में हम प्रतियोगी छात्र ओवरएज हो गए हैं। कृपया हमें न्याय दें, उम्र में दो वर्ष की छूट दें।’ आदित्य यादव ने ट्वीट कर लिखा, ‘कोरोना काल में युवाओं के दो साल खराब हो गए। इसलिए युवाओं को नई पुलिस भर्ती में मौका मिलना चाहिए।’

राजस्थान सरकार का तर्क दे रहे अभ्यर्थी
एक अन्य अभ्यर्थी आलम राजपुरोहित ने लिखा, ‘2018 के बाद और कोरोना वायरस के कारण उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती में ओवर एज हुए सभी अभ्यर्थियों को 4 साल की छूट दीजिए। राजस्थान सरकार की तरह सरकार को आयु सीमा में छूट देनी चाहिए।’ आपको बता दें कि राजस्थान की गहलोत सरकार ने हाल ही में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे बेरोजगार युवाओं को अधिकतम आयु सीमा में दो साल छूट देने की अधिसूचना जारी की है। 

आमतौर पर यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती की आयु सीमा 18 वर्ष से 22 वर्ष रखी जाती है। एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में 5-5 वर्ष की छूट दी जाएगी।

20 लाख उम्मीदवारों के बैठने की उम्मीद


भर्ती बोर्ड ने 26000 यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में करीब 20 लाख उम्मीदवारों के बैठने की उम्मीद जताई है। इस हिसाब से माना जा सकता है कि यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती में एक पद के लिए 76 दावेदार होंगे। पिछले वर्ष के नोटिफिकेशन के माना जा सकता है कि इन पदों कि लिए 12वीं पास (इंटर पास) की योग्यता मांगी जाएगी। यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा ओएमआर शीट पर ऑफलाइन मोड से होगी। यानी परीक्षा कंप्यूटर मोड (सीबीटी) टाइप नहीं होगी। ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न होंगे और ओएमआर शीट पर गोलों को भरना होगा।