Cyber Cell से लोगों की अपील, इंटरनेट पर गेम खेल कर रुपये कमाने वाली फर्जी मोबाइल फोन ऐप से बचे

Cyber Cell से लोगों की अपील, इंटरनेट पर गेम खेल कर रुपये कमाने वाली फर्जी मोबाइल फोन ऐप से बचे

June 29, 2023 Off By NN Express

साइबर सैल जम्‍मू ने लोगों को जागरूक करते हुए अपील की है कि इंटरनेट मीडिया पर गेम खेल कर मोटी कमाई करने का झांसा देनी वाली किसी भी मोबाइल फोन ऐप को अपने फोन पर डाउनलोड़ ना करे। ऐसे करने से लोगों के बैंक खाते खाली हो सकते है। हाल ही में साइबर सैल के पास कई शिकायतें मिली है कि आन लाइन ठगी करने वाले ठगों ने लोगों को धोखे से उनके फोन पर ऐसी ऐप को डलवा दिया जिसका फोन में आते ही उनके खून पसीने की कमाई हाथ से निकल गई।

बीते कुछ दिनों क्रिकेट मैचों पर धनराशि लगाने वाली कई मोबाइल फोन ऐप चर्चा में आई थी। इस बात का लाभ उठा कर साइबर ठगों ने अपनी तरीका निकाल कर लोगों को ठगना शुरू किया है। जिसके चलते लोगों के फोन पर एसएमएस आ रहे कि जिसमें एक लिंक दिया हुआ है।

एसएमएस में लिखा होता है कि आप हमारी इस मोबाइल फोन ऐप को डाउनलोड़ कर उसमें गेम खेल कर करोड़ों रुपये कमा सकते है। लोग जैसे ही लिंक को खोलते है तो उनका फोन हैक हो जाता है और साइबर ठग लोगों के बैंक खाते की जानकारी हासिल कर लेते है।

इस प्रकार होती है ठगी

साइबर ठग उपभोक्ताओं से फोन पर लिंक भेज कर ऐसा ऐप डाउनलोड करने के लिए कहते हैं जो रिमोट एक्सेस के लिए बनाया गया है। ऐप डाउनलोड करते ही उपभोक्ता से 9 अंकों का एक कोड मांगा जाता है। कोड मिलते ही साइबर ठग उपभोक्ता का मोबाइल एक्सेस कर लेते हैं। मोबाइल को हैक कर वे उनके खाते से रकम उड़ा लेते हैं।

पुलिस द्वारा जारी की गई एडवाजरी

मोबाइल फोन पर एसएमएस के जरिए कोई भी सरकारी विभाग अपना ई-लिंक नहीं भेजता। यदि कोई विभाग के नाम पर ई-लिंक पर जानकारी मांगता है तो ना दे।

-किसी भी फोन काल पर चाहे वह अपने को बैंक कर्मी बता कर पास आपका नाम, मोबाइल नंबर, खाता संख्या आदि की जानकारी मांगे तो उसे ना दे।

-ऑनलाइन प्लेटफार्म जैसे ओएलएक्स, क्विकर, फेसबुक आदि पर उपलब्ध सामान की खरीदारी करते समय कोई भी अग्रिम भुगतान न करें।

-एटीएम से पैसा निकालते समय हमेशा एटीएम कार्ड अकेले में प्रयोग करें, न तो किसी भी अनजान व्यक्ति की मदद लें और न ही किसी को अपना कार्ड दें।

-कभी भी ऑनलाइन किसी बैंक का कस्टमर केयर नंबर न खोजें, साइबर अपराधी अक्सर गलत नंबर अलग-अलग बेवसाइट पर अपलोड करते हैं। जैसे ही आप उन्हें काल करते हैं आप उनके झांसे में फंस जाते हैं।

-किसी भी अनजान ई-लिंक को कभी भी न खोले उनमें मालवेयर छिपे रहते हैं जो लिंक पर क्लिक करते ही आपके फोन में इंस्टाल हो जाते हैं एवं आपकी समस्त जानकारी साइबर अपराधी के सर्वर पर भेजते रहते हैं।

-किसी को भी ओटीपी न बतायें, कोई लिंक फारवर्ड न करें, किसी अनजान व्यक्ति के कहने पर कोई भी मैसेज का रिप्लाई न करें।

-किसी भी अनजान व्यक्ति के खाते में पैसे जमा न करायें।