नकली गुटखा बनाने वाली तीन अवैध फैक्ट्री पकड़ी, मालिक-मैनेजर गिरफ्तार

नकली गुटखा बनाने वाली तीन अवैध फैक्ट्री पकड़ी, मालिक-मैनेजर गिरफ्तार

June 29, 2023 Off By NN Express

चित्रकूट I पुलिस, जीएसटी और खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने राजापुर में छापा मारकर पान मसाला (गुटखा) की तीन अवैध फैक्ट्रियों का भंडाफोड़ किया है। तीन दिनों तक चली छापेमारी में करीब 85 लाख कीमत की गुटखा बनाने की सामग्री और उपकरण मिले हैं। पुलिस ने अवैध फैक्ट्री संचालक और मैनेजर को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने गुरुवार को प्रेसवार्ता में बताया कि गुटखा के अवैध कारोबार की सूचना थी। गोपनीय जानकारियां जुटाकर 27 जून को सीओ लाइन निष्ठा उपाध्याय और सिटी हर्ष पांडेय के नेतृत्व पांच टीमें से छापा मारा। राजापुर कस्बे में पांच अलग-अलग ठिकानों पर जांच के दौरान तीन अवैध गुटखा फैक्ट्री पकड़ी गईं। इसके संचालक स्मारक रोड निवासी जुगराज केशरवानी हैं। एक फैक्ट्री उन्होंने अपने आवास और दो किराए के मकान में लगा रखी थीं। 

फैक्ट्री संचालक के साथ उनके मैनेजर भंभेंट निवासी देवकुमार यादव पुत्र परमेश्वर दयाल यादव को भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस की छापेमारी के बाद मौके पर जीएसटी व खाद्य सुरक्षा की टीमों को बुलाया गया। उन्होंने अपने स्तर से विधिक कार्रवाई शुरू की। आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, कूटरचित दस्तावेज बनाने, खाद्य सुरक्षा व मानक अधिनियम, कॉपीराइट अधिनियम, ट्रेडमार्क अधिनियम सहित कई गंभीर धारा में मुकदमा दर्ज किया गया।

यह माल हुआ बरामद

एसपी ने बताया कि मौके से भारी मात्रा में सुपारी (कटी व खड़ी), तंबाकू व केमिकल, पिपरमेंट, लौंग, इलायची, माउथ फ्रेशनर व अन्य सहायक सामग्री, पैकिंग सामग्री विभिन्न नकली ब्रांड, इलेक्ट्रॉनिक बाट, पैकिंग हीटर, ओबन मशीन, पांच अदद गुटखा मिश्रण बनाने की मशीनें, देहाती सुपारी मिश्रित काली बोरी, जानी शिव एंटरप्राइजेज ब्रांड का गुटखा बरामद किया गया।

उन्होंने बताया कि मौके से बरामद गुटखा तैयार करने की सामग्री की अनुमानित कीमत 35 लाख रुपये है। वहां से बरामद मशीनें, जनरेटर एवं अन्य उपकरण की कीमत लगभग 50 लाख रुपये है।

इन टीमों ने दिलाई कामयाबी

प्रथम टीम में क्षेत्राधिकारी लाइन निष्ठा उपाध्याय व आरक्षी आशीष कुमार, द्वितीय टीम में क्षेत्राधिकारी नगर हर्ष पांडेय, उप निरीक्षक पवन कुमार प्रधान, आरक्षी गोलू भार्गव, राहुल देव, विपिन कुमार, रंजीत यादव व आकाश, तृतीय टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना राजापुर भास्कर मिश्र, उप निरीक्षक कन्हैया बक्श सिंह, आरक्षी अजय पांडेय, अंकित शुक्ला, जितेंद्र मौर्य व महिला आरक्षी रीना यादव रहीं।