मिनी औद्योगिक क्षेत्र में अजगर का आतंक, कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम ने पकड़ा

मिनी औद्योगिक क्षेत्र में अजगर का आतंक, कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम ने पकड़ा

June 29, 2023 Off By NN Express

रायगढ़ 29 जून ।   बुधवार की दोपहर इंडस्ट्रीज एरिया क्षेत्र में उस समय हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई। जब अपनी शाॅप खोलने पहुंचे व्यापारी ने दुकान के शटर में एक विशालकाय अजगर को देखा। दुकान संचालक ने बगैर समय गंवाये सर्प मित्र टीम के सदस्यो को वस्तुस्थिति से अवगत कराया जिसके बाद सर्प मित्र टीम ने अजगर का सफलता पूर्वक रेस्क्यू कर उसे ले जाकर जंगल में छोड़ दिया।

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर तकरीबन 1 बजे शहर के चक्रधर नगर क्षेत्र के इंडस्ट्रीज एरिया में भवानी नाम की एक चाकलेट बिस्किट की दुकान है। रोजाना की भांति दुकान संचालक विष्णु आज दोपहर जब अपनी दुकान खोलने पहुंचा तो देखा कि शटर के बाहर एक विशालकाय अजगर का सिर निकला हुआ था। डर के मारे दुकान संचालक वहां से भागकर आसपास के लोगों को अपने दुकान में अजगर होनें की जानकारी दी। जिसके बाद देखते ही देखते मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई।

दुकान संचालक विष्णु ने सर्प मित्र टीम को दुकान में अजगर घुसने की जानकारी दी। जिसके बाद सर्प मित्र टीम के सदस्य तत्काल मौके पर पहुंचे और आधे घंटे की मशक्कत के बाद अजगर का सफलता पूर्वक रेस्क्यू कर उसे रिहायशी क्षेत्र से दूर जंगल ले जाकर छोड़ा गया।

सर्प मित्र के सदस्य ने काकाजीडाॅट काॅम को बताया कि बताया दुकान के शटर में अजगर घुसने की सूचना पर वे मौके पर पहुंचे और सफलता पूर्वक अजगर का रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ा जाएगा। रेस्क्यू किये गए अजगर की लंबाई तकरीबन 5 से 6 फीट के करीब है और इसकी उम्र करीब एक से डेढ़ साल के बीच है।