Telegram Stories: टेलीग्राम बन जाएगा इंस्टाग्राम! अब जमकर शेयर कर पाएंगे स्टोरीज

Telegram Stories: टेलीग्राम बन जाएगा इंस्टाग्राम! अब जमकर शेयर कर पाएंगे स्टोरीज

June 29, 2023 Off By NN Express

Telegram Stories Feature: अगर आप टेलीग्राम का इस्तेमाल करते हैं तो नए बदलावों के लिए तैयार रहें. अगले महीने आपको एक सबसे बड़ा अपडेट मिलने वाला है. वहीं जो लोग इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं उनके लिए तो ये फीचर जाना-पहचाना है. जी हां, अब आप इंस्टाग्राम की तरह टेलीग्राम पर भी स्टोरीज शेयर कर सकेंगे.

नया फीचर अगले महीने यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा. टेलीग्राम के सीईओ पावेल ड्यूरोव ने अपने चैनल पर घोषणा की कि यूजर्स को इंस्टाग्राम की तरह स्टोरीज शेयर करने की सुविधा मिलेगी.

स्टोरी फीचर आने के बाद टेलीग्राम भी स्नैपचैट, वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम, फेसबुक जैसे पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की लिस्ट में शामिल हो जाएगा. इन सभी प्लेटफॉर्म्स पर स्टोरी शेयर करने का ऑप्शन मिलता है. इतना ही नहीं टेलीग्राम पर स्टोरी फीचर के साथ ही तगड़े प्राइवेसी कंट्रोल फीचर्स भी मिलेंगे, ताकि आप बेझिझक नए फीचर का इस्तेमाल कर पाएं.

दोनों कैमरों से एक साथ खिंंचेंगे फोटो

टेलीग्राम के फाउंडर और CEO पावेल ड्यूरोव की पोस्ट के अनुसार, बार में स्क्रीन के टॉप पर टेलीग्राम स्टोरी नजर आएगी. यह आपकी स्क्रीन का ज्यादा स्पेस नहीं लेगी. ऐप में ‘वीडियो मैसेज’ फीचर की तरह यूजर्स आगे और पीछे के कैमरे से एक साथ फोटो खींचकर एड और पोस्ट कर सकते हैं.

कंट्रोल कर पाएंगे स्टोरीज

अगर आप किसी खास व्यक्ति को अपनी स्टोरी नहीं दिखाने चाहते हैं तो ऐसा करना काफी आसान होगा. बस आपको उस व्यक्ति का नंबर ‘कॉन्टैक्ट’ सेक्शन के अंदर ‘हिडन’ लिस्ट में एड करना है. स्टोरी शेयर करते समय आपको कई तरह के कंट्रोल फीचर मिलेंगे. आप चाहें तो सभी कॉन्टैक्ट के साथ स्टोरी शेयर कर पाएंगे.

इसके अलावा कॉन्टैक्ट लिस्ट में शामिल कुछ लोगों को छोड़कर या सिर्फ चुनिंदा लोगों के बीच भी स्टोरी शेयर करने की सुविधा मिलेगी.

स्टोरी लाइव रहने की लिमिट खत्म!

इंस्टाग्राम पर 24 घंटे बाद स्टोरी अपने आप हट जाती है. हालांकि, टेलीग्राम में ऐसा नहीं होगा. कंपनी आपको चार तरह से स्टोरी शेयर करने का ऑप्शन देगी. यूजर्स 6,12,24 और 48 घंटे के लिए स्टोरी शेयर कर पाएंगे. इसके अलावा यूजर्स को प्रोफाइल पर स्टोरी को परमानेंटली सेट करने की इजाजत मिलेगी. फिलहाल स्टोरी फीचर टेस्टिंग फेज में है और जुलाई की शुरुआत में रिलीज किया जाएगा.