One Side Love : एकतरफा प्यार! सिरफिरे ने लड़की पर हंसिए से किया वार, MPSC एग्जाम की कर रही तैयारी

One Side Love : एकतरफा प्यार! सिरफिरे ने लड़की पर हंसिए से किया वार, MPSC एग्जाम की कर रही तैयारी

June 27, 2023 Off By NN Express

पुणे I एमपीएससी टॉपर दर्शना पवार की हत्या का मामला अभी ताजा ही है कि महाराष्ट्र की शैक्षणिक राजधानी कहे जाने वाले शहर पुणे में आज (27 जून, मंगलवार) एक सिरफिरे आशिक ने एक लड़की पर दिन-दहाड़े हमला कर दिया. लड़की एमपीएससी की परीक्षा की तैयारी कर रही है और आरोपी भी एमपीएससी परीक्षा की तैयारी में जुटा है.

वह कई दिनों से पीड़िता का पीछा कर रहा था. पीड़िता ने उसके लव प्रोपोजल को रिजेक्ट कर दिया था. इसी गुस्से में उसने हंसिए से सुबह दस बजे लड़की पर हमला कर दिया. लड़की एक दोस्त साथ बाइक पर सवार थी. आरोपी ने पहले उसे टोका. फिर बैग से हंसिया निकाल लिया. लड़की के साथ वाला लड़का यह देखते ही भाग खड़ा हुआ. लड़की भी दूसरी तरफ भागी. आरोपी शांतनु लक्ष्मण जाधव (22) ने लड़की को दौड़ा कर उस पर हमला किया.

वह लड़की के सर पर वार करने ही वाला था कि दो युवकों ने उसके हाथ से हंसिया पकड़ लिया. इतने में और लोग इकट्ठे हो गए और आरोपी को दबोच कर उसकी पिटाई की और फिर पुलिस के हवाले कर दिया. आरोपी मुलशी इलाके का रहने वाला है. यह घटना पुणे के सदाशिव पेठ नाम के इलाके में स्वाद होटल के पास हुई है.

आरोपी अरेस्ट, आईपीसी की धारा 307 के तहत केस दर्ज

पीड़िताऔर उसे बचाने वाले लड़कों को चोटें आई हैं. उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया. पीड़िता की आंखों पर टांके आए हैंं. आगे की जांच और पूछताछ विश्रामबाग पुलिस थाने की पुलिस कर रही है. आईपीसी की धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस प्राणघातक हमले के बाद पीड़िता ने मीडिया से बातचीत में बताया कि आरोपी को वह जानती है. वह काफी वक्त से उसका पीछा कर रहा है. इस वजह से उससे बातचीत बंद करने पर वह फोन से धमकी दिया करता था. पीड़िता ने कहा कि, आज मैं कॉलेज जा रही थी तो वो मेरे करीब आया और कहने लगा कि तुमसे बात करनी है. मैंने मना किया तो उसने हमला कर दिया.

घरवालों से शिकायत करने पर गुस्से में था आरोपी

पीड़ता ने हमले के कारण के तौर पर बताया कि आरोपी को ना कहने के बाद भी जब उसने पीछा करना नहीं छोड़ा तब उसने उसके घरवालों से इसकी शिकायत की. इसी गुस्से में उसने आज हमला कर दिया. पीड़िता की मां ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आरोपी के घरवालों ने कहा था कि वे उसे समझाएंगे, लेकिन I