Late Delivery: 21,02,400 मिनट का इंतजार, ऑर्डर की डिलीवर होने पर इस शख्स के पैरों तले से खिसकी जमीन!
June 25, 202339 साल पहले आई थी अमिताभ बच्चन की फिल्म शराबी और इस फिल्म का डायलॉग था, ‘इंतहा हो गई इंतजार की’, ये डायलॉग आज इस शख्स पर सही बैठता है जिसका ऑर्डर चार साल बाद डिलीवर हुआ. ज्यादातर लोगों को ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद होता है.
क्योंकि ऑनलाइन ऑफर्स की वजह से बंपर डिस्काउंट मिल जाता है और बस एक क्लिक में ऑर्डर प्लेस भी हो जाता है. ऑर्डर प्लेस होने के बाद शुरू होती है इंतजार की घड़ियां. ऑर्डर बुक करने पर अगर ऑर्डर आने में देरी हो जाए तो ज़हन में बस यही आता है ‘इंतहा हो गई इंतजार की’ आइए ना कुछ खबर ऑर्डर डिलीवरी की.
लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि किसी का ऑर्डर 4 साल बाद डिलीवर हुआ हो? नहीं ना, लेकिन हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है, एक शख्स ने चार साल पहले जब AliExpress से एक ऑर्डर बुक किया था लेकिन चार साल बाद जाकर दिल्ली में रहने वाले शख्स को ऑर्डर डिलीवर हुआ.
दिल्ली में रहने वाले शख्स नितिन अग्रवाल ने ट्विटर पर अपने साथ हुई इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मैंने 2019 में अलीएक्सप्रेस से ऑर्डर प्लेस किया था जो मुझे चार साल के लंबे इंतजार के बाद डिलीवरी हो गया है. इस शख्स ने ट्वीट की शुरुआती करते हुए लिखा कि उम्मीद नहीं छोड़नी चाहिए.
इस शख्स ने प्रोडक्ट की डिटेल या फिर देरी के पीछे के कारण के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी है. बता दें कि खबर लिखे जाने तक इस ट्वीट को 69 हजार से ज्यादा लोग देख चुके थे.
क्या है AliExpress?
अगर आप नहीं जानते हैं कि आखिर अलीएक्सप्रेस है क्या तो आइए आपको इस बात की जानकारी देते हैं. बता दें कि ये एक ऑनलाइन मार्केटप्लेस है जो सस्ते में इलेक्ट्रनिक प्रोडक्ट्स ऑफर करती है. 2020 में जब इस शख्स ने अलीएक्सप्रेस से अपना ऑर्डर प्लेस किया था तब ये प्लेटफॉर्म चल रहा था लेकिन बाद में अलीएक्सप्रेस को भारत में बैन कर दिया गया था.
याद दिला दें कि भारत सरकार ने सिक्योरिटी का हवाला देते हुए जून 2020 में 58 चीनी ऐप्स सहित अलीएक्सप्रेस को बैन कर दिया था. इस प्लेटफॉर्म के बैन होने के बाद भारत में रहने वाले ग्राहकों के लिए इस प्लेटफॉर्म से सस्ते प्रोडक्ट्स खरीदना मुश्किल हो गया था.