मंदिर की रेलिंग हटाने पर भारी हंगामा, स्थानीय लोगों और पुलिस के बीच झड़प…

मंदिर की रेलिंग हटाने पर भारी हंगामा, स्थानीय लोगों और पुलिस के बीच झड़प…

June 22, 2023 Off By NN Express

नई दिल्ली । पूर्वी दिल्ली के मंडावली इलाके में एक मंदिर की कथित अवैध रेलिंग हटाने को लेकर बवाल हो गया। गुरुवार को प्रशासन द्वारा जब इस रेलिंग को हटाने की कोशिश की गई तो स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया। काफी संख्या में लोग वहां पहुंचे और प्रशासन की कार्रवाई के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। जिसके बाद पुलिस ने मोर्चा संभाला।

इस दौरान स्थानीय लोगों और पुलिस के बीच झड़प देखने को मिली है। हालात बिगड़ता देख अर्धसैनिक बलों को भी वहां बुलाना पड़ा। इस दौरान स्थानीय लोगों और मौके पर तैनात सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प की जानकारी मिल रही है। जानकारी के मुताबिक, मंडावली इलाके में सड़क किनारे एक मंदिर बना हुआ है। उसके चारों तरफ रेलिंग लगा रखी है। प्रशासन ने रेलिंग को अवैध करार दे रखा है।

प्रशासन ने रेलिंग हटाने की कार्रवाई करने का आज निर्णय लिया था इस संबंध में प्रशासन ने पुलिस मांगी थी। पुलिस ने प्रशासन के आग्रह पर पर्याप्त सुरक्षा बल उपलब्ध कराया। मगर रेलिंग हटाने की कार्रवाई के बारे में मालूम होते ही इलाके के लोग मंदिर के समक्ष जुट गए और वे प्रशासन की कार्रवाई का विरोध करने लगे। स्थानीय लोगों को अंदेशा था कि प्रशासन मंदिर तोड़ने की कार्रवाई भी करेगा। इस दौरान पुलिस और स्थानीय लोगों में काफी झड़प हुई हैं। पुलिस ने लोगो को तितर-बितर करने के बाद रेलिंग हटवाने की कार्रवाई को अंजाम दिलवाया।



मीडिया रिपोट्स के मुताबिक, जिस समय प्रशासन अपनी कार्रवाई के लिए पहुंचा उस समय मंदिर में महिलाएं भजन गा रही थीं। प्रशासन की कार्रवाई का विरोध करते हुए लोगों ने जमकर नारेबाजी की। उधर, डीएम ने बताया कि मदिर की रेलिंग तोड़ी जा रही है, न कि मंदिर। रेलिंग को हटाकर फुटपाथ को क्लियर कारने का काम किया जाना था। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि मंदिर यहां कई वर्षों से है। कभी किसी ने कोई विरोध नहीं किया। कभी किसी को नहीं लगा कि यहां पर अवैध निर्माण किया गया है।