काबुल में कोचिंग सेंटर में आत्मघाती हमला, छात्रों समेत 19 की मौत

काबुल में कोचिंग सेंटर में आत्मघाती हमला, छात्रों समेत 19 की मौत

October 3, 2022 Off By NN Express

काबुल ,03 अक्टूबर  अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के एक कोचिंग सेंटर में आज सुबह आत्मघाती हमला हुआ जिसमें छात्रों समेत 19 लोग मारे गए। काबुल पुलिस के प्रवक्ता खालिद जदरान के अनुसार, हमले में लगभग 27 लोग घायल भी हुए है। जिस समय हमला हुआ, उस समय छात्र कोचिंग में अपनी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे। घटना की तस्वीरों और वीडियो में लहूलुहान पीड़ितों को घटनास्थल से ले जाते हुए देखा जा सकता है। 

ये आत्मघाती हमला पश्चिमी काबुल के दश्त-ए-बर्ची इलाके में हुआ। यह शिया बहुल इलाका है और बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक हजारा समुदाय के लोग यहां रहते हैं। हजारा समुदाय को पहले भी निशाना बनाया जा चुका है, ऐसे में आशंका है कि ये आत्मघाती हमला भी उन्हें निशाना बनाने के लिए किया गया हो। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल नफी टकोर ने कहा कि हमले की प्रकृति के बारे में पता लगाने की कोशिश की जा रही है।