Multibagger Stock: रेलवे सेक्टर के इस शेयर में है बहुत जान, 1 लाख का निवेश बना 12.30 लाख

Multibagger Stock: रेलवे सेक्टर के इस शेयर में है बहुत जान, 1 लाख का निवेश बना 12.30 लाख

June 22, 2023 Off By NN Express

रेलवे सेक्टर में मोदी सरकार के जबरदस्त काम करने का असर इस सेगमेंट की कंपनियों के शेयर प्राइस पर भी दिखा है. हाल में रेलवे सेक्टर की कई कंपनियों के शेयर में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली है, जिससे इन कंपनियों के शेयर इंवेस्टर्स को तगड़ा मुनाफा हुआ है. रेल वैगन तैयार करने वाली एक कंपनी का शेयर तो 1100% तक चढ़ गया है.

जी हां, जुपिटर वैगन लिमिटेड का शेयर बीते 3 साल में 1100 प्रतिशत का रिटर्न देने वाला मल्टीबैगर शेयर बन गया है. इस शेयर में 1 लाख रुपये निवेश करने वालों को मौजूदा शेयर भाव के हिसाब से 12.30 लाख रुपये तक का रिटर्न मिला है.

कैसे बदली जुपिटर के शेयर की चाल?

जुपिटर वैगन लिमिटेड का शेयर 3 साल पहले 22 जून 2020 को 13.15 रुपये का था. इसी हफ्ते में कंपनी के शेयर ने 52 हफ्तों के उच्च स्तर यानी 161.60 रुपये के हाई लेवल टच किया है. इस तरह महज 3 साल के अंतराल में कंपनी के शेयर ने 1130 प्रतिशत का उछाल मारा है. इस तरह कंपनी के शेयर में 1 लाख रुपये निवेश करने वाले को उस समय करीब 7,605 शेयर मिले होते, जो शेयर के मौजूदा हाई लेवल के हिसाब से 12.30 लाख रुपये के होते.

जुपिटर वैगन्स में है बहुत जान में

अगर 3 साल के आंकड़ों को नहीं भी देखें तो भी जुपिटर वैगन्स के शेयर में बहुत जान है. महज 1 साल के अंतराल में ही इसने प्रति शेयर 109.80 रुपये यानी 238.70 प्रतिशत का मुनाफा दर्ज कराया है. साल भर पहले इसका भाव करीब 65 रुपये पर था. वहीं एक महीने में इस शेयर पर निवेशकों को 36.05 का रिटर्न मिला है.

जुपिटर वैगन्स के फाइनेंशियल्स मजबूत

जुपिटर वैगन्स का मार्केट कैपिटलाइजेशन 6,222 करोड़ रुपये का है. बीते 5 साल में इसका प्रॉफिट लगातार बढ़ा है. साल 2019 में कंपनी का प्रॉफिट जहां 216 करोड़ रुपये था. 2023 में ये बढ़कर 2,068 करोड़ रुपये रहा है.

जुपिटर वैगन्स रेलवे वैगन, पैसेंजर कोच, वैगन कंपोनेंट और कास्टिंग का निर्माण करती है. कंपनी भारतीय रेल के लिए वैगन, हाई-स्पीड पैसेंजर बोगी इत्यादि का काम करती है. रेलवे के विस्तार और वंदे भारत ट्रेन की लॉन्चिंग के बाद कंपनी का फ्यूचर और प्रॉफिट बढ़ने की उम्मीद है.