CM भूपेश ने RAW के नए चीफ IPS रवि सिन्हा से फोन पर की बात, नई जिम्मेदारी मिलने पर दी बधाई  

CM भूपेश ने RAW के नए चीफ IPS रवि सिन्हा से फोन पर की बात, नई जिम्मेदारी मिलने पर दी बधाई  

June 20, 2023 Off By NN Express

रायपुर ,20 जून  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस रवि सिन्हा को रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) चीफ बनने पर बधाई दी है। सीएम भूपेश ने आज फ़ोन पर आईपीएस रवि सिन्हा से बात की।

सीएम भूपेश ने ट्वीट कर कहा कि ‘छत्तीसगढ़ कैडर के सीनियर आईपीएस ऑफिसर और वर्तमान में केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर सेवा दे रहे रवि सिन्हा को भारत सरकार द्वारा अनुसंधान और विश्लेषण विंग (RAW-रॉ) चीफ नियुक्त किया गया है। रवि सिन्हा से आज दूरभाष पर बातचीत कर उन्हें नए दायित्व के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी।

बता दें छत्तीसगढ़ कैडर के 1988 बैच के सीनियर आईपीएस रवि सिन्हा को भारत सरकार ने रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) का प्रमुख नियुक्त किया है। रॉ भारत की अन्तरराष्ट्रीय गुप्तचर संस्था है, जो सीधे पीएमओ के अधीन काम करता है। इस संगठन का मुख्य कार्य जानकारी एकत्रित करना, आतंकवाद को रोकना व गुप्त ऑपरेशनों को करना है। इसके साथ ही यह विदेशी सरकारों, कम्पनियों व मानवों से मिली जानकारी पर कार्य करता है, जिससे भारतीय नीति निर्माताओं को सही मन्त्रणा दी जा सके।