जनदर्शन में जन साधारण की मांगों और समस्याओं पर कलेक्टर ने की सुनवाई

जनदर्शन में जन साधारण की मांगों और समस्याओं पर कलेक्टर ने की सुनवाई

June 19, 2023 Off By NN Express

नारायणपुर 19 जून  कलेक्टर अजीत वसन्त ने सोमवार को जिला कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न स्थानों से पहुंचे लोगों से मुलाकात कर उनकी मांगो एवं समस्याओं की सुनवाई की  तथा संबंधित विभाग के अधिकारियों को उनके आवेदनों के निराकरण हेतु त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

प्राप्त आवेदनों में अनिता द्वारा कार्यभारित चौकीदार के रिक्त पद पर नियमित नियुक्ति एवं नियमित वेतन प्रदान करने के संबंध में, दुर्गा प्रसाद, किहकाड़ द्वारा निःशुल्क बोर स्वीकृति प्रदान करने, ओंकार एवं अन्य ग्रामीण छोटेडोंगर द्वारा ग्राम छोटेडोंगर में धोबी समाज हेतु भूमि प्रदान करने, ग्रामवासी ओरछा द्वारा ओरछा में गली रोड व पुलिया निर्माण कार्यो की स्वीकृति प्रदान करने, कुमकुम साहू द्वारा नीट कोचिंग सेंटर में एडमिशन कराने, आरती चालकी द्वारा स्वामी आत्मानंद विद्यालय सिंगोड़ीतराई में भर्ती कराने, मोहम्मद फिरोज द्वारा सचिव सोमसिंह नाग व सरपंच संपत कुमेटी से पंचायत निर्माण सामग्री राशि प्रदाय कराने, लबिना आमड़े द्वारा व्हील चेयर प्रदान करने, सरपंच ग्राम पंचायत पल्ली द्वारा ग्राम दुमडी के स्कूलपारा में हैण्डपम्प प्रदान करने, ग्रामवासी बड़गांव द्वारा ग्राम कनेरा को ग्राम पंचायत बड़गांव से हटाकर अन्य पंचायत मे सम्मिलित कराने, दलवीर सिंह द्वारा अविधिक रूप से राजस्व अधिकारियों से मिलीभगत कर राजस्व रिकार्ड में नाम दर्ज करने तथा पूर्णिमा मण्डल द्वारा शासकीय भूमि को भूमि स्वामी हक में आबंटित करने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। इस प्रकार जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों पर कलेक्टर अजीत वसन्त ने गंभीरतापूर्वक सभी आवेदनों के मांगों और उन पर शीघ्र कार्यवाही करने के लिए ग्रामीणों को भरोसा दिलाया।