गर्मियों में घर पर बनाएं स्टफ्ड आम कुल्फी, बस इस आसान रेसिपी से करें झटपट तैयार

गर्मियों में घर पर बनाएं स्टफ्ड आम कुल्फी, बस इस आसान रेसिपी से करें झटपट तैयार

June 19, 2023 Off By NN Express

विधि :

  • इस कुल्फी को बनाने के लिए सबसे पहले दूध को तब तक उबालें, जब तक दूध यह आधा न रह जाए।
  • दूध को उबालने में लगभग 30-40 मिनट का समय लग सकता है, इसलिए इसे बीच-बीच में चलाते रहें।
  • अब इसमें चीनी और पिस्ता डालकर पूरी तरह ठंडा होने दें।
  • इसके बाद आम का आकार बिगाड़े बिना इसमें से आम की गुटली निकाल दें।
  • अब आम के ऊपर का भाग निकाल कर बाद में इस्तेमाल के लिए अलग रख दें।
  • इसके बाद गुटली निकले आम के बीच में तैयार कुल्फी का मिश्रण भरें।
  • अब अलग रखा गया आम का ऊपर वाला भाग इस पर रख दें।
  • इसके बाद इसे 3 से 4 घंटे के लिए फ्रीजर में रखें।
  • जब यह जम जाए तो छिलका हटाकर स्लाइस में काट लें और ठंडा ठंडा परोसें।