BIG BREAKING : सरकार दूर करेगी आपकी परेशानी, एक ही चार्जर से चार्ज कर पाएंगे सभी गैजेट्स
June 16, 2023भारत में जल्द ऐसा टाइम आने वाला है जब आप एक ही चार्जर के जरिए अपने सभी गैजेट्स को आसानी से चार्ज कर पाएंगे. उपभोक्ता मामलों से जुड़े मंत्रालय ने कॉमन चार्जर और पोर्ट पर तैयार अपनी रिपोर्ट को सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) मंत्रालय को सौंप दिया है.
रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया गया है कि मोबाइल, इयर पॉड्स, लैपटॉप, टैबलेट्स और स्मार्टवॉच समेत सभी गैजेट्स में एक ही तरह का पोर्ट दिया जाएगा. इसका मतलब एक ही चार्जर सभी में इस्तेमाल किया जा सकेगा.
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि उपभोक्ता मंत्रालय ने रिपोर्ट में आईटी मंत्रालय से देश में कॉमन चार्जर पोर्ट को लागू करने की सिफारिश की है. ऐसा करने के पीछे का मकसद यह है कि यूजर्स को हर एक गैजेट के लिए अलग-अलग चार्जर लेने की जरूरत ना पड़े.
सिक्के का ये है दूसरा पहलू
सिक्के का एक पहलू तो आपने जान लिया, बता दें कि दूसरा पक्ष ये भी है कि भारत बड़े पैमाने पर अलग-अलग तरीके के गैजेट्स चार्जर का निर्माण करता है. ऐसे में आईटी मंत्रालय जरूर इस बात पर गौर करेगा.
जून 2025 तक लागू करने के लिए कहा
केंद्रीय मंत्रालय ने कॉमन चार्जिंग पोर्ट के लिए एक समिति का गठन किया था, बता दें कि इस समिति ने अलग-अलग पहलुओं पर विचार-विमर्श करने के बाद जून 2025 तक इस व्यवस्था को लागू करने की सिफारिश रिपोर्ट में की है.
याद दिला दें कि इससे पहले यूरोपियन यूनियन ने दिसंबर 2024 तक कॉमन चार्जर के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था, इसपर एप्पल कंपनी ने भी सहमति जताई थी.
एक कॉमन चार्जर से होगा ये फायदा
कॉमन चार्जर पोर्ट की व्यवस्था लागू होने से देश में बड़े पैमाने पर ई वेस्ट बचेगा. केवल यही नहीं, यूजर्स को बेवजह हर गैजेट के साथ चार्जर खरीद करने के लिए जेब ढ़ीली नहीं करनी होगी.