NEET UG Result 2023: 10 रुपये बचाने के लिए चलती थी 3 किमी पैदल, ट्रक मैकेनिक की बेटी ने ऐसे पास ही परीक्षा

NEET UG Result 2023: 10 रुपये बचाने के लिए चलती थी 3 किमी पैदल, ट्रक मैकेनिक की बेटी ने ऐसे पास ही परीक्षा

June 16, 2023 Off By NN Express

NEET UG Result 2023: नीट यूजी 2023 के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. NEET UG Exam 2023 में करीब 20 लाख कैंडिडेट्स शामिल हुए थे. एग्जाम देश भर में निर्धारित 40 हजार से अधिक केंद्रों पर राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से आयोजित किया गया था. यूपी में आगरा के एक ट्रक मैकेनिट के बेटी आरती झा ने नीट यूजी में 192वीं रैंक प्राप्त की है. वह नीट के लिए 2020 से तैयारी कर रही थीं.

उसने अपनी इस सफलता क श्रेय अपने परिवार और शिक्षकों को दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आरती ने बताया कि वह एसएस पब्लिक स्कूल से 86% नंबरों के साथ 2018 में 12वीं की बोर्ड परीक्षा पास की और 2020 में नीट की तैयारी शुरू कर दी. अब मैं एमबीबीएस पर ध्यान केंद्रित करूंगी. मैंने अभी तक यह तय नहीं किया है कि मुझे किसमें विशेषज्ञता हासिल करनी है.

पैसा कमाने के लिए पढ़ाई थी ट्यूशन

वह तैयारी के लिए अपने घर से 17 किमी दूर कोचिंग जाती है और 10 रुपये बचाने के लिए रोजाना तीन किलोमीटर पैदल चलती थी. उसने बताया कि वह इसके साथ ही बच्चों को ट्यूशन भी पढ़ाई थी.

आरती के पिता विशंभर झा एक ट्रक मैकेमिक हैं. उन्होंने ने टीओआई को बताया कि मेरी बेटी ने अपना लक्ष्य हासिल कर लिया है और मेरा सपना पूरा कर दिया है. मैं महीने में लगभग 20,000-25,000 रुपये कमाता हूं. मुझे अपने बच्चों की शिक्षा पर एक बड़ी राशि खर्च करनी पड़ती है.

आरती अपने माता-पिता और तीन भाई-बहनों के साथ आगरा के सेवला इलाके में रहती है. वह चार भाई-बहनों में तीसरे नंबर की हैं और उनके बड़े भाई और बहन एसएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं.